मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के गाने ‘ढोलीड़ा’ पर आलिया भट्ट के साथ डांस किया है। आलिया भट्ट फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में ढोलीड़ा गाने पर गुजराती फोक डांस करते हुए नजर आई थी। अब फिल्म के मेकर्स ने एक नया वीडियो शेयर किया है। जिसमें आलिया के साथ रणवीर सिंह भी थिरकते हुए दिख रहे हैं। यह फिल्म का बीटीएस वीडियो है।
यह भी देखें : सनी देओल ने सूर्या की शूटिंग शुरू की, देशभक्ति पर आधारित फिल्म में काम करेंगी सारा अली खान
रणवीर सिंह फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के सेट पर उस दिन पहुंचे, जब इस गाने की शूटिंग चल रहा थी। रणवीर ने ‘ढोलीड़ा’ गाना पर आलिया के साथ ठुमके लगाए। वीडियो में आलिया ने भी अपना अनुभव शेयर किया। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग उनके लिए काफी कठिन थी क्योकि शूटिंग के वक्त काफी ज्यादा ठंड थी और वह गाने के लिए चार दिनों से रिहर्सल कर रही थीं, जिसकी वजह से उनके पैरों में कई सारें चोटें आ गई थीं।