मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती आज 250 से अधिक सिनेमाघरों में भोजपुरी भाषा में देशभर में रिलीज हो गयी। एसआरके म्यूजिक प्रस्तुत खेसारी लाल यादव, रति पांडेय और डायना खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती आज ऐतिहासिक रूप से देश के 250 से अधिक सिनेमाघर में रिलीज हो गई है। पेन इंडिया रिलीज इस फिल्म को हिंदी की तरह ओरिजिनल भोजपुरी भाषा में ही रिलीज किया गया है। निर्माता रौशन सिंह और शाह निर्माता शर्मिला आर सिंह ने इस फिल्म को इतने बड़े स्तर पर रिलीज कर इतिहास रच दिया है।
यह भी देखें : पिता बने वरुण धवन, पत्नी नताशा ने दिया बेटी को जन्म
उड़ीसा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, बंगाल छत्तीसगढ़,हैदराबाद,चेन्नई और मध्य प्रदेश जैसे जगह पर भी फिल्म न सिर्फ रिलीज हुई है बल्कि दर्शकों ने इसे शानदार शुरुआत भी दी है। गौरतलब है कि रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव रति पांडेय और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्य द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत प्रमुख भूमिकाओं में हैं।