Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा पहली बार लिए गए रेंडम सैंपल तो सिपाही व एक तहसील कर्मी पॉजिटिव मिला

पहली बार लिए गए रेंडम सैंपल तो सिपाही व एक तहसील कर्मी पॉजिटिव मिला

by
पहली बार लिए गए रेंडम सैंपल तो सिपाही व एक तहसील कर्मी पॉजिटिव मिला
पहली बार लिए गए रेंडम सैंपल तो सिपाही व एक तहसील कर्मी पॉजिटिव मिला

इटावा के भरथना में मिले कोरोना पॉजिटिव,सील की गई संबंधित गलियां

इटावा। जिले के भरथना कस्बे में देश में कोरोना संक्रमण का प्रसार शुरू होने के लंबे समय बाद पहली बार दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की खबर पर हड़कंप मच गया। यहां नगर पालिका व तहसील में स्वास्थ्य टीम ने पिछले दिनों रेंडम सैंपल लिए थे। जांच रिपोर्ट आई तो एक पुलिसकर्मी व एक तहसील कर्मी संक्रमित मिला जिसके बाद संबंधित गलियों को सील करा दिया गया।

यह भी देखें… सपना करना है साकार तो छोटा रखो परिवार का आकार

उपजिलाधिकारी आईएएस इन्द्रजीत सिंह के दिशा निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव दोनों कर्मियों के आवास क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर मौके पर पहुंच कर उक्त दोनों क्षेत्रों को व्यापक रूप से सैनेटाइज करते हुए बांस बल्लियां लगा कर सील कर दिया गया है।

बता दें बीते दिनों भरथना उपजिलाधिकारी इन्द्रजीत सिंह के दिशा निर्देशन में तहसील परिसर में तहसील कर्मियों की कोरोना जांच हेतु कैंप लगाया गया था। उक्त कैम्प में तहसील कर्मियों के साथ कुछ अधिवक्ताओं व पुलिस कर्मियों सहित आधा सैकड़ा से अधिक लोगों ने कोरोना जांच करते हुये अपनी सेंम्पलिंग कराई थी। जिसकी रिपोर्ट आने पर दो लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

यह भी देखें… शहीद सिपाही के परिजनों ने विकास की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल

जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें भरथना कोतवाली में तैनात एक सिपाही जो कस्बा के मोहल्ला कृष्णा नगर स्थित ग्राम नगला नगरु को जाने बाले सम्पर्क मार्ग पर एक किराये के मकान में अपने दो अन्य साथियों के साथ रहता है और दूसरा कोरोना पॉजिटिव तहसील कर्मी है जो क्षेत्र के ग्राम रमायन का निवासी है। उपजिलाधिकारी श्री सिंह ने उपरोक्त दोनों ही कर्मियों के आवासीय क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर सील करा दिया है।

यह भी देखें… उद्योगों के द्वारा 33 लाख 81 हजार लोगों को बांटा गया 1000-1000 रु

You may also like

Leave a Comment