- राजधानी रांची में आयोजित बीटिंग रिट्रीट समारोह का किया हिंदी में संचालन
- सेना के शिक्षा कोर में बतौर जेसीओ है औरैया के युवक की तैनाती
औरैया। औरैया के एक युवा ने झारखंड की राजधानी रांची में आयोजित एक समारोह का हिंदी में शानदार संचालन करके राज्यपाल से सम्मानित होकर औरैया का नाम रोशन किया है। हम बात कर रहे हैं औरैया कि बेला कस्वा निवासी राम रूप दिवेदी की। राम रुप सेना के शिक्षा विभाग में जूनियर कमीशन अधिकारी के पद पर झारखंड में पदस्थ हैं। झारखंड की राजधानी रांची के राजभवन में जब दिवस वार्षिक बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया था।
यह भी देखें :औरैया में सरकारी अस्पताल के शौचालय में लटका मिला फार्मासिस्ट का शव
इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की सर्वश्रेष्ठ झांकी और प्रदेश के सभी विभागों को बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर झारखंड के राज्यपाल ने सम्मानित किया था। इस कार्यक्रम में प्रदेश की पुलिस और स्कूली बच्चों के द्वारा बैंड डिस्प्ले भी किया गया तथा सेना का पारंपरिक बैंड भी इसमें भाग लेता है। प्रदेश स्तर के इस कार्यक्रम को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में संचालित करने के लिए प्रदेश स्तर के दो बेहतरीन एनाउंसर की आवश्यकता थी ।
यह भी देखें : आरएसएस का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया
जिसमें डीडी न्यूज़ रांची झारखंड की सरोज झा और बेला औरैया के राम रूप द्विवेदी ने न सिर्फ मंच को बेहतर तरीके से संचालित किया बल्कि सेना का लोहा भी मनवाने को मजबूर कर दिया। गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में पहली बार किसी सेना के प्रतिनिधि का चयन हुआ।
यह भी देखें : राम जानकी शाखा पर भारतमाता पूजन
कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राम रूप द्विवेदी को राजभवन में राज्य की तरफ से प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिन्ह और नगद धनराशि से सम्मानित किया। राम रूप द्विवेदी 3 विषयों में परास्नातक के अलावा सेना की कई डिग्री और डिप्लोमा लेकर आज भी अपनी शिक्षा को जारी रखे हुए हैं।उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है।