झारखंड के राज्यपाल ने किया सम्मानित
औरैया। औरैया के बेला निवासी रामरूप द्विवेदी ने एक बार फिर औरैया जिले का नाम रोशन किया। रामरूप द्विवेदी सेना के शिक्षा कोर में बतौर जूनियर कमीशन अधिकारी के तौर पर झारखण्ड की राजधानी रांची मे तैनात है l बीते शनिवार को प्रदेश की राजधानी रांची के राजभवन मे “बीटिंग रिट्रीट समारोह” का भव्य आयोजन हुआ था जिसमे प्रदेश स्तर के विभिन्न विभागों के द्वारा कई कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया था l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश की पुलिस और स्कूली बच्चों की परेड एवं सेना के पारम्परिक बैण्ड ने हिस्सा लिया था l
यह भी देखें : बनारस से जयपुर जा रही वोल्बो बस अज्ञात वाहन से टकराई, चालक की मौत
रामरूप द्विवेदी ने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का न सिर्फ कुशल संयोजन किया बल्कि हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं मे मंच संचालन कर अपनी भाषा कौशल का लोहा मनमाने पर मजबूर कर दिया l कार्यक्रम के समापन पर झारखण्ड के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने रामरूपद्विवेदी को राज्य की तरफ से प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी एवं नगद धनराशि देकर सम्मानित किया l सेना के किसी अधिकारी को राज्य स्तर के कार्यक्रम में ऐसा सम्मान मिलना एक गर्व का विषय है l
यह भी देखें : फर्जी दस्तावेजों से चार करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
गौरतलब हो कि राम रूप द्विवेदी विगत वर्ष 2023 में भी राज्य के तत्कालीन राज्यपाल रमेश वैस एवं राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी सम्मानित हो चुके हैं l राम रूप द्विवेदी तीन विषयों में परास्नातक के अलावा सेना की कई डिग्री और डिप्लोमा हाँसिल कर आज भी अपनी शिक्षा को जारी किये हुए हैं l उनकी इस उपलब्धि और मिले सम्मान पर उनके पिता गंगाधर द्विवेदी,सुनील द्विवेदी,गोविंद द्विवेदी, राजेन्द्र बाबू मिश्रा,कैलाश नारायण चतुर्वेदी,प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी,शिक्षक अशोक चतुर्वेदी ,अनूप ,अतुल , भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी ,अनुज एवं क्षेत्र के लोगों ने खुशी जताई है l