Home » अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद

अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद

by
अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद
अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आज प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आएंगे राष्ट्रपति कोविंद

लखनऊ। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद चाकचौबंद सुरक्षा इंतजामों के बीच उत्तर प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर आज (गुरुवार)को लखनऊ पहुंचेंगे।
राष्ट्रपति श्री कोविंद सपरिवार राजभवन में प्रवास करेंगे। वह अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे। ऐसा करने वाले वह देश के पहले राष्ट्रपति होंगे।

यह भी देखें : यूपी सरकार दीपावली पर अयोध्या में जलाएंगे साढ़े सात लाख दीपक

श्री कोविंद आज लखनऊ में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के नौवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेकर अपने दौरे की शुरूआत करेंगे। 27 अगस्त को वह सरोजनीनगर स्थित कैप्टन मनोज कुमार पांडे यूपी सैनिक स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह में शिरकत करेंगे। वर्ष 1960 में स्थापित सैनिक स्कूल के संस्थापक पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद की आदमकद प्रतिमा का अनावरण राष्ट्रपति करेंगे और एक हजार क्षमता वाले संपूर्णानंद आडिटोरियम का उदघाटन करेंगे।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

यह भी देखें : 490 सालों के बाद रामनगरी में ऐतिहासिक दीपोत्सव पर संतों ने सीएम योगी के लिए क्या कहा

राष्ट्रपति सैनिक स्कूल में गर्ल्स हास्टल के अलावा प्रशासनिक भवन,कैडेट मेस का भी शिलान्यास करेंगे। श्री कोविंद 28 अगस्त को गोरखपुर जाएंगे जहां वह प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। वह गोरखनाथ विश्वविद्यालय का भी लोकार्पण करेंगे जिसके बाद वह लखनऊ लौट आएंगे। अगले दिन यानी 29 अगस्त को राष्ट्रपति स्पेशल प्रेसीडेंसियल ट्रेन से अयोध्या जाएंगे और रामजन्मभूमि मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वह उसी दिन वापस लखनऊ आ जाएंगे और अगली सुबह दिल्ली के लिये रवाना हो जाएंगे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News