Site icon Tejas khabar

जेल में बने थैलों में भी मिलेगा रामलला का प्रसाद

जेल में बने थैलों में भी मिलेगा रामलला का प्रसाद

जेल में बने थैलों में भी मिलेगा रामलला का प्रसाद

अयोध्या । अयोध्या में दिव्य और भव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का प्रसाद अब जेल में बने थैलों में भी देने की तैयारी की जा रही है।
फतेहपुर जेल की पॉलीथीन मुक्त पहल को देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने जेल अधीक्षक को थैलों के निर्माण और आपूर्ति का संदेश भिजवाया है। उल्लेखनीय है कि फतेहपुर जेल के अधीक्षक मोहम्मद अकरम खान ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पास बंदियों के हाथ से बने 1100 राम मंदिर छपे भगवा रंग के थैले भिजवाये थे।

यह भी देखें : अखिलेश को सीबीआई की नोटिस भाजपा की खिसियाहट का प्रतीक: अजय राय

श्री खान के अनुसार पॉलीथीन मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जेल वासियों ने इसे स्वयं तैयार किया है। जेल में निर्मित यह थैला श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय को पसंद आया तो उन्होंने भुगतान के आधार पर और थैलों की मांग भेजवा दी। कारसेवकपुरम् के कोष सहयोगी वीरेन्द्र कुमार के अनुसार छपाई में थोड़ा संशोधन और आकार कुछ बड़ा करके इन थैलों का मांग पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इनको प्रसाद के निमित्त मंगाया जा रहा है।

Exit mobile version