Home » मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रामगढ़ की टीम चयनित

मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रामगढ़ की टीम चयनित

by
मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रामगढ़ की टीम चयनित

मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रामगढ़ की टीम चयनित

  • सीनियर वर्ग में रामगढ़ की टीमें बनी विजेता, जूनियर में मिला वाक, शील्ड व मेडल देकर किया गया सम्मानित
  • श्री सुन्दर सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

औरैया। जिले के दिबियापुर क्षेत्र में स्थित श्री सुन्दर सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर बालक व बालिका दोनों वर्गों में रामगढ़ की टीम विजेता बनी। रामगढ़ की जूनियर वर्ग में अन्य किसी विद्यालय की टीम द्वारा प्रतिभाग न किए जाने से रामगढ़ टीम को वाक ओवर मिला। विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। जिले में माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं चल रहीं हैं। शनिवार को हुई प्रतियोगिता में रामगढ़ के अलावा सच्चिदानंद जन सहयोगी इंटर कालेज, लहरापुर की सीनियर वर्ग की बालक व बालिका टीमों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने खिलाडियों का परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। दोनों विद्यालय के सीनियर बालक वर्ग की टीमों के मध्य हुए इकतरफा गेम में रामगढ़ की टीम ने लहरापुर की टीम को 3-0 से पराजित कर विजेता बनी। इसी प्रकार दोनों विद्यालयों की सीनियर बालिका वर्ग की टीमों के बीच रोमांचक कांटे का मुकावला हुआ।

यह भी देखें: पीबीआरपी अकादमी में मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी, नन्हें बच्चों ने झांकी पर नृत्य कर सभी का मन मोहा

दोनों टीमें निर्धारित समय में कोई गोल नहीं कर सकीं। इसके बाद मैच रेफरी ने पेनाल्टी शूटआउट कराया। इसमें रामगढ़ की बालिका टीम ने लहरापुर की बालिका टीम को 1-0 से पराजित कर जीत हासिल की। सीनियर वर्ग में रामगढ़ विद्यालय की दोनों टीमो समेत किसी अन्य विद्यालय की जूनियर वर्ग की टीम के न आने से रामगढ़ टीम को वाक ओवर देकर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने सीनियर वर्ग बालक की विजेता टीम के कप्तान आशीष शाक्य, बालिका वर्ग में कप्तान अनीता एवं जूनियर वर्ग के कप्तान शिखर समेत सभी खिलाड़ियों को विजेता शील्ड, मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। जबकि सीनियर वर्ग में लहरापुर की उपविजेता टीम बालक टीम के कप्तान अमन अग्निहोत्री व बालिका की कप्तान नित्या समेत सभी खिलाड़ियों को उप विजेता शील्ड, मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किए। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र रजक, खेल समिति संरक्षक सुरेन्द्र पाठक, मोहित यादव, अशोक चंदेल, गौरव यादव आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी देखें: तहसील दिवस की शिकायतों का एक सप्ताह के अंदर निष्पक्ष एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News