Tejas khabar

निवेशकों को जागरूक करने को निकाली रैली

निवेशकों को जागरूक करने को निकाली रैली

डीएम,एसपी समेत व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि रहे शामिल

औरैया । उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ाए जाने के लिए 10 से 12 फरवरी 2023 तक लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के तहत शनिवार को जनपद के उपनगर दिबियापुर में एक जागरूकता रैली निकालकर निवेशकों को आमंत्रित किया गया।

दिबियापुर स्थित राघव पेट्रोल पंप से उद्यमियों,जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक सहित जनपदीय अधिकारियों द्वारा प्रचार वाहन के साथ पूरे नगर में रैली निकाली गई।यह रैली पेट्रोल पंप औरैया रोड से होते हुए फफूंद चौराहा से होते हुए ओवरब्रिज से नहर बाजार ,बेला रोड से होते हुए स्टेशन रोड ,रेलवे के फुट ओवरब्रिज से पैदल भ्रमण कर दिबियापुर थाने पर समाप्त हुई। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि उद्योग में आगे बढ़ने की बहुत संभावना रहती है और स्वयं दूसरों को रोजगार देने में सफल होते हैं।

डीएम,एसपी समेत व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि रहे शामिल

डीएम,एसपी समेत व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि रहे शामिल

इसके लिए व्यक्ति को अपनी रूचि के अनुरूप ही कार्य करना चाहिए जिससे वह आगे बढ़ने में सफलता प्राप्त करता है। आप दूसरों की थोपी गई रुचि अथवा बेमन से पूर्ण की गई शिक्षा के उपरांत अपनी अलग पहचान नहीं बना सकते हैं, इसलिए हम सभी को यह ध्यान देने की आवश्यकता है कि बच्चों की रुचि के अनुरूप ही उन्हें शिक्षा दिलाएं, जिससे वह अपना तथा जनपद व प्रदेश का नाम रोशन करने में सफल हों, चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो और उसी अनुरूप किए गए कार्य में सफलता अवश्य मिलती है चाहे वह खेल जगत ही क्यों न हो।

उन्होंने बताया कि इस समिट के अंतर्गत अभी तक 2100 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं, जिसकी सीमा अभी और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने उद्यमियों से आह्वान किया कि इस समिट के द्वारा मुख्यमंत्री जी ने सभी उद्यमियों को साथ लेकर चलने का वादा किया है, अगर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है तो अवगत करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस समिट कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद से लगभग 15 उद्यमी 10 से 12 फरवरी के मध्य लखनऊ के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डीएम,एसपी समेत व्यापार संगठनों के प्रतिनिधि रहे शामिल

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चारु निगम,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह,उपजिलाधिकारी औरैया मनोज कुमार सिंह,उपजिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर,उपजिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार,जिला उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद्र सहित उघमी राघव मिश्रा,शुभम अवस्थी, अजय गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version