Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरऔरैया फफूंद रेलवे स्टेशन पर कोरेना काल में बंद हुई ट्रेनों का संचालन करने को राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

फफूंद रेलवे स्टेशन पर कोरेना काल में बंद हुई ट्रेनों का संचालन करने को राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

by Tejas Khabar
फफूंद रेलवे स्टेशन पर कोरेना काल में बंद हुई ट्रेनों का संचालन करने को राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र

दिबियापुर । फफूंद रेलवे स्टेशन पर कोरेना काल में बंद हुई ट्रेनों का व अछल्दा स्टेशन पर अलीगढ़ मेमो का संचालन करने को राज्यसभा सांसद ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा है। दिए गए पत्र में उन्होंने बताया की फफूंद रेलवे स्टेशन जनपद के यात्रियों के लिए यातायात का एक प्रमुख केंद्र है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में व्यापारी, विद्यार्थी एवं जनपद के अन्य यात्री फफूंद रेलवे स्टेशन से कानपुर, इटावा, दिल्ली, आगरा आदि के लिए यात्रा करते हैं। कोरोना काल के समय फफूंद स्टेशन पर अनेकों ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिया गया था।

यह भी देखें : दत्तात्रेय ने ‘ओलम्पिक खेल-2024’ के खिलाड़ियों को दी बधाई

कोरोना खत्म होने के पश्चात भी इन ट्रेनों का फफूंद रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं किया गया। जनहित में मुरी एक्सप्रेस, कैफियत एक्सप्रेस,जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस ट्रेनों का फफूंद रेलवे स्टेशन पर तथा 1 अगस्त से अलीगढ़ से कानपुर के बीच शुरू हो रही फास्ट मेमो का ठहराव अछल्दा स्टेशन पर कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।

You may also like

Leave a Comment