औरैया। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने रविवार को ऐरवा कटरा विकास खंड की ग्राम पंचायत सूरजपुर उमरैन के मजरा बृजराजपुर में ग्राम पंचायत द्वारा करीब 24 लाख रुपए लागत से बनवाए गए नवनिर्मित अंत्येष्टि स्थल का लोकार्पण किया। राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगो की समस्याओं को ध्यान में रखकर जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है प्रधानमंत्री जी ने देश की गरीब जनता का दर्द समझा और खुले में शौच जाने से देश की जनता को आजादी दिलाई |
यह भी देखें : सहार में हीरो एजेंसी व कपड़ा शो रूम में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग
अब हर घर में शौचालय है और देश के प्रधानमंत्री जी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि उन्होंने चूल्हा फूंक रही और आंखो के अनेक रोग और स्वांस सम्बंधी रोगों की चपेट में आ रही गांव की माता बहनों को करोड़ों फ्री उज्वला गैस कनेक्शन देकर उन्हें चूल्हे से आजादी दिलाई तथा जनता को 5 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की सुविधा के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। इस अवसर पर रघुनाथपुर प्रधान विनय शाक्य ने राज्य सभा सांसद गीता शाक्य को पुष्प देकर एवं साल उढाकर सम्मानित किया।