सहार (औरैया )। शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य पर प्रदेश सरकार की ओर से स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को जिले के रामसेवक राममूर्ति देवी महाविद्यालय पुर्वा भग्गा में 97 छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्ट फोन का वितरण राज्यसभा सांसद गीता शाक्य ने किया। स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल गए। ।इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमर चन्द्र राठौर ,जिला पंचायत सदस्य वासुदेव प्रजापति,
यह भी देखें: पुलिस स्मृति दिवस व झण्डा दिवस के उपलक्ष्य में दस दिवसीय कार्यक्रम होगा आयोजित
भाजपा जिला मंत्री ऋषि पाण्डेय,प्रबन्धक प्रेमनरायन राजपूत वर्मा प्रधानाचार्या,व शिक्षक नेता लाल प्रबल प्रताप राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन ऋतुराज दुबे ने किया। प्रेमनरायन राजपूत ने कहा कि सरकार की यह पहल सराहनीय है। आज के युग में बच्चों को डिजिटल से जोड़ना बेहद जरुरी है। स्मार्ट फोन से बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामसिंह राणा ने की।