Tejas khabar

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित
हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बारह बजे तक स्थगित

नई दिल्ली | कांग्रेस सदस्यों के शोरशराबे के कारण बुधवार को राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी । सुबह शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के उपनेता आनंद शर्मा ने एक नोटिस दिए जाने के मामला उठाया। इस दौरान कांग्रेस के ही पी. चिदम्बरम ने भी कुछ कहना चाहा।

यह भी देखें : फारुख अब्दुल्ला के बयान मंत्री प्रह्लाद जोशी की तीखी प्रतिक्रिया, अब्दुल्ला को पाकिस्तान में बस जाना चाहिये

सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला है। एक अन्य नोटिस को उन्होंने अस्वीकार कर दिया है। इसी दौरान कांग्रेस के कुछ सदस्य खड़े हो गये और शोरगुल करने लगे तथा कुछ सदस्य अपनी सीट से आगे बढ़ गये। श्री नायडू ने विपक्ष की ओर संकेत करते हुए कहा कि आप शून्यकाल के दौरान सदस्यों को मामले उठाने से वंचित कर रहे हैं। उन्होंने सदस्यों से पूछा कि क्या यह सदन संचालन का तरीका है। इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी ।

Exit mobile version