अल्ट्रामैरॉथन यात्रा पहुंची राजपूत रेजिमेंटल फतेहगढ़

फर्रुखाबाद

अल्ट्रामैरॉथन यात्रा पहुंची राजपूत रेजिमेंटल फतेहगढ़

By

November 11, 2021

अल्ट्रामैरॉथन यात्रा पहुंची राजपूत रेजिमेंटल फतेहगढ़

फर्रुखाबाद। अल्ट्रामैरॉथन यात्रा बुधवार को राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ छावनी पहुंची । स्थापना के 100 साल पूरे होने पर शहर के पास चौराहे पर मैराथन में शामिल सैनिकों का सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया |

यह भी देखें : अब राजनीति नहीं, सिर्फ मां गंगा की ही सेवा करना है- उमा भारती

सैनिकों ने युद्ध नायकों की याद में मंगलवार सुबह लखनऊ से राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ तक 147 किलोमीटर की अल्ट्रामैरॉथन यात्रा निकाली जो कि आज बुधवार को राजपूत रेजिमेंटल सेंटर फतेहगढ़ छावनी में पहुंची. मैराथन में शामिल राजपूत रेजीमेंट सेंटर के ब्रिगेडियर आई एम एस परमार ने बताया कि अल्ट्रामैरॉथन का उद्देश्य गौरवशाली 100 वर्षों को याद करना है |

यह भी देखें : फर्रुखाबाद में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दीपोत्सव मेला शुरू

नागरिकों के लिए सर्वोपरि आवश्यकता के रूप में फिटनेस और अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्व को बढ़ावा देने के लिए जागरूक करना है. सुरक्षा और सम्मान के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि भी दी जाती रही है. अल्ट्रामैरॉथन को लखनऊ छावनी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था.यह तालग्राम कमालगंज होते हुए बुधवार को फतेहगढ़ छावनी पहुंची |

यह भी देखें : कांग्रेस ने भाजपा को सौंपा खून ,कहा बार बार से एक बार ही खून चूस ले

बुधवार को शहर के चौराहे पर पहुंची. जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी अधिकारियों ने सेना के अधिकारियों ने सैनिकों की ओर से सम्मान किया. अल्ट्रामैरॉथन के प्रतिभागियों से मैं राजपूत रेजिमेंटल सेंटर के दो अधिकारी जेसीओ 50 सैनिक शामिल रहे. स्कूल के बच्चे और एनसीसी के बच्चों ने भी स्वागत किया.