मऊ। अगले कुछ महीनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने है, प्रदेश की विपक्षी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झौंकने में लगी हुई है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।
यह भी देखें : योगी सरकार पर बाल्मीक जयंती पर अवकाश समाप्त किये जाने का आरोप
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश और संविधान को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बनना बहुत ही आवश्यक है। मऊ के हलधरपुर में आयोजित महापंचायत को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ‘बंगाल में खेला होबे के बाद, यूपी में खदेड़ होबे’ होगा। सामाजिक लड़ई लड़ने के लिए उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। अपने लक्ष्य की प्राप्ति तक व शांति से बैठने वाले नहीं है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए राजभर ने कहा ‘‘ चाय बेचने वाला का परिचय देकर मोदी ने देश नहीं मिटने दूंगा का नारा दिया।
यह भी देखें : अयोध्या पहुंचे सीएम केजरीवाल ने रामलला के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
अब रेलवे, बैंक, एलआईसी, हवाई जहाज तक बेच दिया गया। ’’ उन्होने ‘अभी तो यह झांकी है असली खेला बाकी है’ का नारा देते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि भाजपा संविधान नहीं मानती।उन्होंने कहा ‘‘ मैं जानता हूं कि इस महापंचायत के बाद भाजपाई मेरे बिकने का अफवाह फैलाएंगे और तरह-तरह से बरगलाने का काम करेंगे। लेकिन आप लोगों को मजबूती के साथ अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना होगा।’’ ओमप्रकाश राजभर ने शराब बंदी पर लोगों से समर्थन मांगा।