Home » राजस्थान रॉयल्स का हार का सिलसिला जारी, इस दिग्गज खिलाड़ी के वापसी से मिलेगी राहत

राजस्थान रॉयल्स का हार का सिलसिला जारी, इस दिग्गज खिलाड़ी के वापसी से मिलेगी राहत

by

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हरा दिया। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स का हारने का सिलसिला लगातार जारी है। शुरुआत के दो मैच बड़े ही धमाकेदार तरीके से जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई है। राजस्थान रॉयल्स को हालांकि अब एक बड़ी राहत मिली है। टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रविवार को इस सीजन में पहली बार खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। बेन स्टोक्स के खेलने से इस टीम को काफी मजबूती मिलेगी बेन स्टोक्स एक बेहतरीन ऑलराउंडर है। टीम में बेन स्टोक्स के शामिल हो जाने से राजस्थान रॉयल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों बेहतर होगी।

कप्तान स्टीव स्मिथ ने बेन स्टोक्स के 11 अक्टूबर को होने वाले मैच में खेलने की जानकारी दी है। रविवार को खेले जाने वाले डबल हैडर में राजस्थान रॉयल्स की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होनी है। बेन स्टोक्स का क्वारंटीन पीरियड शनिवार को पूरा होने जा रहा है। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स एक जीत की तलाश में उतरेगी। और लगातार मिल रही हार के क्रम को तोड़ने की कोशिश करेगी। स्टीव स्मिथ ने कहा, ”बेन स्टोक्स का क्वारंटीन पूरा हो चुका है. हमें अगले दिन ही मैदान पर उतरना है. स्टोक्स ने हालांकि प्रैक्टिस नहीं की है. लेकिन हमें उसके बारे में बात करनी होगी.”

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के सामने आठ विकेट पर 184 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गयी। स्मिथ ने कहा, ”विकेट इतना अच्छा नहीं था, जैसा यह रहा था। हमनें 10-15 रन ज्यादा दे दिये.”

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 2 छक्के और एक चौके की मदद से 36 गेंदों पर 34 रन बनाए। तो वहीं राहुल तेवतिया ने 2 छक्के तीन चौकों की मदद से 29 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से हेड मारने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों में 45 रन ठोक डाले जिसमें उन्होंने 5 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News