तेजस ख़बर

राजपक्षे ने एशिया कप फाइनल की पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया

राजपक्षे ने एशिया कप फाइनल की पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया

राजपक्षे ने एशिया कप फाइनल की पारी को सर्वश्रेष्ठ बताया

दुबई। एशिया कप 2022 फाइनल में श्रीलंका की जीत के नायक भानुका राजपक्षे ने कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी पारी उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिये थे, लेकिन राजपक्षे टीम के लिये संकटमोचक बनकर उभरे और 45 गेंदों पर छह चौकों के साथ तीन छक्के जड़कर 71 रन की नाबाद पारी खेली। राजपक्षे ने वानिंदू हसरंगा के साथ 58 रन और चमिका करुणारत्ने के साथ 54 रन की साझेदारी करते हुए टीम को 170 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी देखें: आज फिर आमने-सामने होंगे भारत, पाकिस्तान,भारत को होंगी विराट कोहली से बहुत ज्यादा उम्मीदें

श्रीलंका ने राजपक्षे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत आखिरी पांच ओवर में 53 रन जोड़े जो आगे चलकर निर्णायक साबित हुए। राजपक्षे ने कहा, “यह बेशक एक शानदार पल है। यह मेरी बहुत कम समय में खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि दो दशक पहले हमारी टीम में जो आक्रामकता थी वह आज भी बरकरार है। हमने एक टीम के रूप में यह काम बखूबी निभाया हैं। अब हम (टी20) विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं और इस लय को बरकरार रखना चाहते हैं।”

यह भी देखें: आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिये होते तो मैं कर सकता था : पांड्या, मोदी जी ने एशिया कप में जीत पर भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई

Exit mobile version