7 से 9 अक्टूबर के बीच जन्मी बालिकाओं को बेबी किट देकर किया गया सम्मानित
औरैया: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर रविवार को औरैया शहर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जागरूकता रैली के आयोजन के साथ बालिकाओं को प्रोत्साहित किया गया। नगर पालिका इण्टर कालेज से विकास खंड कार्यालय परिसर तक निकाली गई जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास खंड सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर रमेश दिवाकर व मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्र ने चिकित्सा अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक हृदय नारायण त्रिपाठी, जिला प्रोबेशन अधिकारी आवेश कुमार सिंह, प्रबंधक क्रॉनिक अकैडमी एवं प्रबंधक एक विचित्र पहल सेवा समिति की मौजूदगी में कोविड-19 संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों तथा जनपद में 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2020 के मध्य जन्मी बालिकाओं को बेबी किट प्रदान कर सम्मानित किया। जागरूकता रैली में लगभग 250 महिलाओं, बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।