Home » फर्रूखाबाद रेलखंड पर रेलवे ने वसूले सवा करोड़

फर्रूखाबाद रेलखंड पर रेलवे ने वसूले सवा करोड़

by
फर्रूखाबाद रेलखंड पर रेलवे ने वसूले सवा करोड़
फर्रूखाबाद रेलखंड पर रेलवे ने वसूले सवा करोड़

फर्रूखाबाद । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल में रावतपुर-फर्रूखाबाद रेल खण्ड के साथ अन्य रेल खण्डों में नवम्बर में 187 ट्रेनों में बिना टिकट अनियमित एवं बुकिंग सामान्य के साथ यात्रा करने वाले रेलयात्रियों से जुर्मान के रूप में 1.34 करोड़ रूपए वसूले गये।

यह भी देखें : उद्घाटन के दिन ही दुकानदार युवक को मारी गोली हालत गंभीर

रेल प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एस.सी प्रसाद के निर्देश पर इज्जतनगर मण्डल के अधिकारियों एवं टिकट जांच दल के कार्मियों ने मण्डल में बिना टिकट, अनियमित एवं बिना बुक सामान के साथ अवैध रूप से यात्रा करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये

यह भी देखें : झोलाछाप चिकित्सक के इंजेक्शन लगाने से मरीज की हालत बिगड़ी, मौत

माह नवम्बर 2021 में रावतपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-बरेली सिटी-कासगंज-मथुरा छावनी-लालकुआं-काशीपुर-बरेली सिटी-पीलीभीत-टनकपुर-रामनगर काशीपुर-मुरादाबाद-काठ गोदाम-लालकुआं-रामपुर में नियमित अन्तराल पर कुल 187 ट्रेनों में सात बस रेड, 21 स्पॉट चेकिंग, तीन किला बंदी विशेष जांच अभियानों में 1.34 करोड़ रूपए की राजस्व आय हुई। इस दौरान उच्च प्रभार के 23819 मामले पकड़े गए। जो पिछले साल नवम्बर महीने में पकड़े गए। सर्वाधिक उच्च प्रभार के 20033 मामलों की तुलना में 18.90 प्रतिशत है।

यह भी देखें : भिंड से अपहृत छात्र को फर्रूखाबाद में झाड़ियों फेंका

प्रवक्ता ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विभाग के समस्त टिकट जांच दल कार्मियों एवं अधिकारियों को अप्रत्याशित सफलता के लिये हार्दिक बधाई देते हुये आगामी महीनों में भी रेल राजस्व बढ़ाने तथा बिना टिकट यात्रा की प्रवित्त समूल नष्ट करने का आवाहन किया।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News