Tejas khabar

रेलवे ने पेश की 8 फीसदी सस्ते किराए वाली एसी 3 इकाॅनोमी श्रेणी,सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में लगेंगे इकाॅनोमी कोच

रेलवे ने पेश की 8 फीसदी सस्ते किराए वाली एसी 3 इकाॅनोमी श्रेणी
रेलवे ने पेश की 8 फीसदी सस्ते किराए वाली एसी 3 इकाॅनोमी श्रेणी

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने ट्रेनों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के यात्रियों के लिए एक नई श्रेणी वातानुकूलित 3 टियर इकाॅनोमी (एसी 3 इकाॅनोमी) को आज औपचारिक रूप से शुरू करने की घोषणा की जिसके किराये की दरें वातानुकूलित 3 टियर कोच के किराये से करीब आठ प्रतिशत सस्ती रखी गईं हैं।

रेलवे बोर्ड के एक वाणिज्यिक परिपत्र में यह जानकारी दी गई। परिपत्र के अनुसार एसी 3 इकाॅनोमी के मूल किराये की दर स्लीपर श्रेणी के मूल किराये से 2.4 गुना होगा। जो एसी 3 के किराये से 8 प्रतिशत सस्ता है।

यह भी देखें : राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेल प्रशासन सतर्क,कोविंद से पहले चार राष्ट्रपति आ चुके गोरखपुर

परिपत्र के अनुसार सभी मेल/एक्सप्रेस गाड़ियों में एसी 3 इकाॅनोमी के कोच लगाये जायेंगे। इनमें बच्चों के किराये की दर, सभी प्रकार की रियायत, रद्दीकरण एवं रिफंड के नियम उसी तरह से अनुमन्य होंगे जो एसी 3 के कोच में अनुमन्य हैं।

रेलवे बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि विभिन्न ज़ोन में 50 एसी 3 इकाॅनोमी कोच भेजे जा चुके हैं। लेकिन किराये की दरें तय नहीं हो पाने के कारण अभी तक इन्हें गाड़ियों में लगाया गया था।

यह भी देखें : उज्ज्वला योजना के तहत योगी ने निशुल्क एलपीजी कनेक्शन बांटे, 20 लाख गरीब महिलाओं को दिए जाएंगे कनेक्शन

उल्लेखनीय है कि रेलवे ने एसी 3 कोच की नयी डिजाइन तैयार की है जिसमें 83 बर्थ लगायी गयी हैं जबकि सामान्य एसी 3 के कोच में 72 बर्थ होती हैं। रेलवे ने स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को वातानुकूलित श्रेणी का सस्ता विकल्प उपलब्ध कराने की पहले घोषणा की थी।

Exit mobile version