Home » रेलवे ने बजरंगबली को भेजा नोटिस पुजारी बोले बजरंगबली ही देंगे जवाब

रेलवे ने बजरंगबली को भेजा नोटिस पुजारी बोले बजरंगबली ही देंगे जवाब

by
रेलवे ने बजरंगबली को भेजा नोटिस पुजारी बोले बजरंगबली ही देंगे जवाब
  • मुरैना में रेलवे लाइन बिछाए जाने के लिए अतिक्रमण हटाने की कवायद
  • रेलवे लाइन के दायरे में आ रहे हैं बजरंगबली मंदिर को नोटिस जारी
  • बजरंगबली को अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन की मोहलत
  • पीआरओ ने कहा गलती से गया नोटिस,अब पुजारी के नाम नया नोटिस जारी

मुरैना।एमपी से रेलवे का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एमपी के मुरैना डिस्ट्रिक्ट में रेलवे ने हनुमान जी को अतिक्रमण कारी बताते हुए उन्हें नोटिस जारी किया है। इतना ही नहीं नोटिस में 7 दिन की मोहलत दे दी गई है। दरअसल यह पूरा मामला मुरैना डिस्ट्रिक्ट का है, जहां इन दिनों ग्वालियर श्योपुर ब्रॉडगेज का काम चल रहा है। रेलवे द्वारा ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है, इस वजह से रेलवे ट्रैक के दायरे में आने वाले अतिक्रमण को भी हटाने की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी देखें : मां की मौत पर अर्थी को कंधा देने घर आ रहे बेटे की सड़क हादसे में मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बताया जाता है कि मुरैना के सबलगढ़ इलाके में हो रहे ब्रॉडगेज के कार्य में कुछ मकान और एक हनुमान जी का मंदिर भी अतिक्रमण की श्रेणी में आ रहा है। रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे लाइन के दायरे में आने वाले मकानों और हनुमान जी के मंदिर को नोटिस दिया गया है, जिस पर 8 फरवरी की तारीख पड़ी हुई है। इस नोटिस में लिखा गया है कि हनुमानजी ने रेलवे की भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण कर लिया है, इसलिए रेलवे द्वारा इसे हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया जा रहा है, नोटिस में कहा गया है कि 7 दिन में अपना अतिक्रमण स्वयं हटाना होगा, अगर ऐसा नहीं किया तो रेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी और इसका हर्जा-खर्चा हनुमान से वसूला जाएगा।

यह भी देखें : नवविवाहिता कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी पर झूली हुई मौत

नोटिस की एक प्रति ग्वालियर के सहायक मंडल अभियंता तथा आरपीएफ ग्वालियर को भी भेजी गई है। रेलवे का यह नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मंदिर में लंबे अरसे से पूजा के लिए पहुंचने वाले मंगल सिंह ने कहा कि उन्हें नोटिस पढ़कर आश्चर्य हुआ कि बजरंगबली के नाम पर नोटिस दिया है। उन्होंने कहा कि भगवान बजरंगबली के नाम पर भेजा गया नोटिस अवैध है, मंदिर 11 मुखी हनुमान जी का है।

यह भी देखें : 24 के बजाय 12 घंटे में दिल्ली से मुंबई का सफर, सामने आई आठ लेन वाले दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे की शानदार तस्वीरें

रेलवे ने बजरंगबली के नाम से नोटिस दिया है । मंदिर से रेलवे ट्रैक 40 फीट की दूरी पर है। इसी में शंकर जी का मंदिर है, इस नोटिस का जवाब बजरंगबली ही देंगे। उधर मामले में एनसीआर झांसी मंडल के पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि भूलवश नोटिस में बजरंगबली का नाम लिख गया है अब नोटिस में सुधार करते हुए पुजारी के नाम से नया नोट इस 10 फरवरी को जारी किया गया है।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News