29 मार्च को जोधपुर से निकल आया था
दिबियापुर । जोधपुर मंडोर निवासी एक मंदबुद्धि 29 मार्च को अपने घर से गायब हो गया और वह ट्रेन पर बैठ कर फफूंद स्टेशन पर उतर गया। रविवार की शाम स्टेशन पर चेकिंग कर रहे आरपीएफ उप निरीक्षक गुड्डू भारती ने जब उसे संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते देखा तो पूछताछ की जिस पर वह ज्यादा कुछ नहीं बता सका उसने अपना नाम पता ही बता पाया जिस पर स्थानीय पुलिस को सूचना दी । जानकारी पाकर उसके पिता सोमवार को फफूंद स्टेशन पहुंचे तव रेलवे सुरक्षा बल ने उसके पिता को बालक को सुपुर्द कर दिया।
पिता ने बताया कि उसका बेटा मंदबुद्धि है 29 मार्च को वह घर से बिना किसी को बताए अचानक निकल आया बीते रोज उसे स्थानीय पुलिस द्वारा सूचना दी गई पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता सका सिर्फ उसने अपना नाम और स्थान बताया जिसके बाद पुलिस को सूचना दी तो पता चला उसके पिता ने उसकी गुमशुदगी थाने में दर्ज कराई थी पुलिस ने फोटो व्हाट्सएप पर भेज दी और उसके पिता को सूचना दी । बालक को पिता के सुपुर्द कर दिया गया बच्चों को पाकर पिता प्रश्न दिखा।