Site icon Tejas khabar

रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ फफूंद पोस्ट व न्यू बैरक का किया औचक निरीक्षण , दिए जरूरी निर्देश

रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ फफूंद पोस्ट व न्यू बैरक का किया औचक निरीक्षण , दिए जरूरी निर्देश

रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने आरपीएफ फफूंद पोस्ट व न्यू बैरक का किया औचक निरीक्षण , दिए जरूरी निर्देश

दिवियापुर । वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज ने फफूंद पोस्ट एवं न्यू बैरक का औचक निरीक्षण किया । पोस्ट निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों का अवलोकन कर सेक्शन में गस्त व गांव में भी लोगो को अलार्म चैन पुलिंग, स्टोन पेलटिंग ट्रेस पासिंग सी आर ओ और एमआरओ बाबत जागरुक करने हेतु निर्देश प्रदान किया ।महोदय द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को जांचो को समय से पूर्ण करने बाबत निर्देशित किया।

यह भी देखें : अज्ञात वाहन की चपेट में आकर ट्रक ड्राइवर और खलासी की मौत

न्यू बैरक के चारो तरफ वाउन्ड्री वाल न होना व गेट नहीं होने के कारण लोगो का आना-जाना लगा रहता है ।बैरक प्रांगण में पानी भरा होना पाया जिसमें बल सदस्यों द्वारा बताया गया की पानी का जमावड़ा होने से बैरक में मच्छरों का प्रकोप ज्यादा हो गया है । महोदय द्वारा बैरक कमियो के निवारण हेतु निर्देशित किया बाद सी०सी०टी०वी०रूम का अवलोकन करने पर निर्देशित किया गया।इसके उपरान्त जवानों का सुरक्षा सम्मेलन लिया। जवानों की समस्याओं को सुना तथा शीघ्र ही उनके निवारण का आश्वासन दिया तथा ड्यूटी के संबंध में समुचित आवश्यक दिशा निर्देश देकर रवाना हुए।

Exit mobile version