- स्वतंत्रता सेनानी पौत्र आकाशदीप जैन ने किया फीता काट कर उदघाटन
- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर लगी चित्रों की प्रदर्शनी
इटावा। स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मण्डल द्रारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जा रहा है। इसके अंतर्गत 12 रेलवे स्टेशनों में चयनित इटावा रेलवे स्टेशन पर विभाजन विभीषिका से सम्बंधित प्रदर्शनी का उदघाटन राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं कानपुर मण्डल प्रभारी आकाशदीप जैन ने फीता काटकर करते हुये कहा देश की आजादी के अपराजेय योद्धा मेरे बाबा वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व: कृष्ण लाल जैन बताते थे भारत पाकिस्तान के विभाजन के समय लाखो लोग अपनी सम्पत्ति, रिस्तेदारो और परिजनों को छोड़कर रेलगाड़ी से भारत आये थे उस समय पूरे देश ने उस विभीषिका को देखा था। आज रेलवे द्रारा विभाजन के समय रेल से आने वाले लोगो और पीड़ितों की याद दिलाती प्रदर्शनी नई पीढ़ी के लिये देखना एवं जानना अत्यंत आवश्यक है। प्रदर्शनी के शुभारंभ अवसर पर स्टेशन अधीक्षक पी. एम. मीना, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता पावर सप्लायर सुरेन्द्र नाथ गुप्ता, मुख्य कर्मचारी एवं हित निरीक्षक विजय बहादुर वर्मा, मुख्य माल परवेक्षक रोहित कुमार, उप स्टेशन अधीक्षक रवि गोयल, मुख्य टिकट निरीक्षक वेदवती, वरिष्ठ खण्ड अभियन्ता कमलेश पंडित व्यापारी नेता क़ामिल कुरैशी सहित रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।