Tejas khabar

घर से नाराज होकर निकले छात्र को रेलवे पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

घर से नाराज होकर निकले छात्र को रेलवे पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द
घर से नाराज होकर निकले छात्र को रेलवे पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

परिजनों के साथ बैठा प्रियदर्शी उर्फ हर्ष

दिबियापुर | विहार प्रान्त के दुरधौली थाना अकबरपुर जिला नवादा निवासी प्रियतम प्रियदर्शी उर्फ हर्ष जो अपने माता के साथ कोटा में रहकर पढाई की तैयारी कर रहा था किन्ही कारणों से ३ मार्च को प्रियतम प्रियदर्शी घर से बिना बताए निकल आया था और इधर उधर घूमता रहा इसकी जानकारी जीआरपी कंट्रोल को दी गयी तो रेलवे पुलिस भी सक्रिय हो गई |

यह भी देखें : औरैया के सस्पेंड डीएम सुनील वर्मा के करीबियों पर विजिलेंस छापे

फफूंद रेलवे स्टेशन पर लगे रेलवे पुलिस को ट्रेन चेकिंग के दौरान एक बालक साधारण कपड़ों में मिला जिससे जब पूंछ तांच की गई तो उसने अपना नाम प्रियतम प्रियदर्शी उर्फ हर्ष बताया जिस पर जी आर पी फफूंद ने इसकी जानकारी परिजनों को दी .सुचना पर पहुंचे पिता रविशंकर चाचा राकेश रंजन से सारी जानकारी लेने के बाद बालक को उनके सुपुर्द कर दिया .पिता ने पुलिस को बताया उसका बेटा किसी बात को लेकर घर से निकल आया था तब से बराबर खोज रहे थे .

Exit mobile version