प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री रेल ,कोयला और खनन राव साहिब पाटिल दानवे ने रविवार को मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल परियोजनाओं का शिलांयास किया और आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने रेल परिसर में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री दानवे ने कहा कि भाजपा को देश की गरीब जनता ने चुना है। वही जनता 2024 में भी नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री बनाने की तैयारी में है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित देश के रूप में दुनिया के नक्शे में उभरेगा। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 2014 से पहले देश की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी। रेलवे में सुधार के लिए बजट कम रहता था।
यह भी देखें : मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को घोषित किया उत्तराधिकारी
उन्होंने कहा कि अमृत भारत योजना में देश के 1108 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया गया, जिसमें से 508 उत्तर प्रदेश में हैं, उसमें प्रतापगढ़ भी शामिल है। रेल राज्य मंत्री ने भंगवा चुंगी_मालगोदाम रेलवे क्रासिंग 81बी पर 107 करोड़ की लागत से बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज और 35 करोड़ की लागत से बनने वाली मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, गौरा, सुवांसा, पिरथी गंज और मां बाराही देवी धाम स्टेशन की नई बिल्डिंग की आधारशिला रखी। नए नाम वाले स्टेशन मां चंद्रिका देवी धाम, शनिदेव धाम और मां बेल्हा देवी स्टेशन का पुनः नामकरण के साथ साथ अंतू, जगेसरगंज और चिलबिला का लोकार्पण किया।
यह भी देखें : जाति का जहर ही था देश की गुलामी का कारण: योगी
रेल राज्य मंत्री ने कहा कि ओवर ब्रिज के लिए मंजूर हुए 107 करोड़ रूपए में पचास प्रतिशत धनराशि का सहयोग यूपी की योगी सरकार ने किया है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पहले स्टेशन पर चाय बेचते थे। मुसाफिरो की समस्याओं को वे अच्छी तरह जानते है इसलिए वह रेलवे की योजनाओं पर बेहतर फोकस कर रहे हैं।
यह भी देखें : भाजपा को हराने के लिए ही बना इंडिया गठबंधन: शिवपाल यादव
जनसभा को सांसद संगम गुप्ता,सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, जीतलाल, पूर्व मंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा,जिला अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव,नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह ने संबोधित किया इस मौके पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन शाखा के अध्यक्ष मोहम्मद अफजल खान और मंत्री धर्मेंद्र दुबे की तरफ से रेल कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया गया। भंगवा चुंगी से माल गोदाम रेलवे फाटक 81बी पर बनने वाले रेलवे ओवर ब्रिज से भंगवा,खजूरनी, जोगापुर समेत 50 से अधिक गांवों को इसका लाभ मिलेगा। पुल के बन जाने से क्रॉसिंग पर लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।