Tejas khabar

पिकअप की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक, गाड़ियों का लगा लम्बा जाम

पिकअप की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक, गाड़ियों का लगा लम्बा जाम

पिकअप की टक्कर से टूटा रेलवे फाटक, गाड़ियों का लगा लम्बा जाम

अछल्दा। दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग की रेलवे क्रासिंग 13 बी पर सोमवार दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर रेलवे क्रासिंग खुली हुयी थी तभी बिधूना की तरफ से आ रही महिन्द्रा पिक यूपी 79 टी 6398 रेलवे क्रासिंग पार करते समय दक्षिण की तरफ के रेलवे फाटक को पार कर रहा था जाम अधिक होने के चलते रेलवे क्रासिंग भी बन्द होने जा रही थी तभी पिकअप में लगा इंगल रेलवे फाटक में फंस कर टूट गया जिससे रेलवे फाटक टूट गया मौके पर रेल कर्मियों के अलावा आर पी एफ के सतेन्द्र सिंह एवं वीरभान सिंह ने मौके पर पहुंच पिकअप सहित चालक प्रदीप कुमार को पकड़कर चौकी ले गये रेलवे फाटक टूट जाने से रेल कर्मियों द्वारा अस्थायी रूप से क्रासिंग को बन्द कर दिया रेलवे क्रासिंग बन्द हो जाने से बिधूना औरैया मार्ग पर 1 किलोमीटर लंम्बा वाहनों का जाम लग गया । कर्मचारियों की कड़ी मशक्कत के बाद करीब 2 घण्टे बाद रेलवे फाटक सही हो सका उसके बाद धीरे धीरे वाहनों को फाटक से निकाला गया।

यह भी देखें : देवकली मंदिर पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों के साथ किया योगासन

Exit mobile version