रेलबोर्ड के अधिकारियों व सांसद ने किया कंचौसी रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण

औरैया

रेलबोर्ड के अधिकारियों व सांसद ने किया कंचौसी रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण

By

November 15, 2021

रेलबोर्ड के अधिकारियों व सांसद ने किया कंचौसी रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण

कंचौसी।औरैया सोमवार को कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रेल बोर्ड के अधिकारियों व अकबरपुर सांसद ने जनता की जनसमस्याओं को सुना, व साथ आये अधिकारियों से शीघ्र निस्तारण की बात कही।दैनिक यात्रियों ने सांसद देवेंद्र सिंह(भोले) व रेलवे बोर्ड के प्रयागराज मंडल के उप यातायात प्रबंधक दिव्यांशु शेखर उपाध्याय से बन्द चल रही शाम के समय टूंडला कानपुर ,सुबह के समय कानपुर से टूंडला व शिकोहाबाद से कानपुर और रात्रि के समय कानपुर से शिकोहाबाद मेमो ट्रेनों का शीघ्र संचालन व कंचौसी रेलवे स्टेशन पर ऊंचाहार एक्सप्रेस का शीघ्र ठहराव करवाये जाने की मांग की,इस पर उप यातायात प्रबन्धक ने दैनिक यात्रियों को जल्द मेमो ट्रेनों का संचालन व ऊंचाहार एक्सप्रेस के ठहराव का आश्वासन दिया।

यह भी देखें : सड़क हादसे में माँ – बेटे की दर्दनाक मौत

वही कस्बे के लोगो ने सांसद व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों से पूर्वी रेलवे क्रासिंग पर प्रतिदिन कई घण्टो लगने वाले जाम से निजात दिलाने की मांग की व दोपहिया वाहनों के निकास के लिए अंडरपास पुल का निर्माण, स्टेशन पर लाइट व साफ सफाई की व्यवस्था, रेलवे क्रासिंग से स्टेशन संपर्क मार्ग निर्माण की मांग की,इस पर सांसद व अधिकारियों ने क्रासिंग पर लगने वाले जाम से निजात के सेतु निगम के अधिकारियों से वार्ता कर ओवरब्रिज निर्माण करवाया जाएगा, और कहा सर्वे करके क्रासिंग से स्टेशन रोड का एक सप्ताह के अंदर निर्माण किया जाएगा |

यह भी देखें : एससीएसटी एक्ट का दुरुपयोग रोकने के लिए जन जागरण समिति द्वारा दिया गया 36वां ज्ञापन

अंडरपास के लिए रेलवे के उच्चाधिकारियों से बात कर शीघ्र सर्वे करवाया जाएगा और रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारी नियुक्त करने का इटावा के अधिकारियों को निर्देश दिए व रेलवे स्टेशन पर खराब पड़ी लाइटो को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों कहा,और बुकिंग कार्यालय का जीणोद्धार के लिए निर्देशित किया |

यह भी देखें : रेलवे क्रॉसिंग के ब्रेकर में फंसा कंटेनर , लगा लंबा जाम

और रेलवे स्टेशन पर निर्मित यात्री पुल की सीढ़ियों का मानक के अनुसार पुनः निर्माण करवाये जाने के लिए सांसद ने डीएफसी के अधिकारियों को निर्देशित इस इस मौके पर रेलवे डीईन कानपुर पीयूष कुमार, जीजीएम डीएफसी एस एच जोशी, पीडब्ल्यूडी एक्ससीएन ओझा, एसडीएम डेरापुर ज्ञानेश्वर प्रसाद मिश्रा, सीओ डेरापुर आशा पाल सिंह, जिला पंचायत कानपुर देहात प्रतिनिधि दीपक सिंह गौर, ब्लॉक प्रमुख सहार ऋषि सिंह गौर, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष प्रबल प्रताप सिंह,जिला पंचायत सदस्य संदलपुर मंगल सिंह गौर, एस ओ मंगलपुर चन्द्रदेव यादव, आरपीएफ इंचार्ज फफूंद सहित सैकड़ों कस्बावासी मौजूद रहे।