Home » राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेल प्रशासन सतर्क,कोविंद से पहले चार राष्ट्रपति आ चुके गोरखपुर

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेल प्रशासन सतर्क,कोविंद से पहले चार राष्ट्रपति आ चुके गोरखपुर

by
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेल प्रशासन सतर्क,कोविंद से पहले चार राष्ट्रपति आ चुके गोरखपुर
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेल प्रशासन सतर्क,कोविंद से पहले चार राष्ट्रपति आ चुके गोरखपुर

गोरखपुर। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के 28 अगस्त को गोरखपुर में आगमन को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन और रेलवे सुरक्षा बल ने सतर्कता बढा दी है। पूर्वोत्तर रेलवे से शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार गोरखपुर एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के बीच पडने वाले सभी स्टेशनों, क्रासिंग और रेलवे लाइनों पर सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद रहेंगे। वीआइपी मूवमेंट के दौरान एयरपोर्ट से पीपीगंज के बीच पडने वाली नंदानगर, नकहा और मानीराम रेलवे क्रासिंग खुली रहेगी और इस दौरान ट्रेनों का संचलन ठप्प रहेगा।

यह भी देखें : अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करने वाले पहले राष्ट्रपति होंगे रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति के गोरखपुर के प्रवास के समय लगभग साढे चार घंटा तक गोरखपुर से लगायत कुसमही और पीपीगंज रेलमार्ग पर ट्रेनों का संचालन नियंत्रित रहेगा। 28 अगस्त को गोरखपुर में राष्ट्रपति के आगमन से 15 मिनट पहले यानी सुबह 10.35 बजे के आसपास नंदानगर, नकहा और मानीराम रेलवे क्रासिंग खोल दी जायेगी। पूर्वान्ह 10.30 बजे से क्रासिंग पर स्थिति सामान्य हो जायेगी।

इस बीच परिवहन निगम से मिली जानकारी के अनुसार निगम ने 100 बस तथा परिवहन विभाग ने 60 लग्जरी गाडियों को रिजर्व कर लिया है। अधिग्रहित वाहन आज अधिकारियों को सौंप दिए जायेंगे ताकि आवश्यकतानुसार उनका उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।
राष्ट्रपति के आगमन पर शनिवार की सुबह छह बजे से जिले में रूट डायवर्जन लागू रहेगा। राष्ट्रपति के शहर में रहने तक लोगों को बदले हुए रूट से आवाजाही करनी होगी। गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक आर एस गौतम ने बताया कि निर्देश की अवहेलना करने वालों पर कार्रवायी होगी।

यह भी देखें : उज्ज्वला योजना के तहत योगी ने निशुल्क एलपीजी कनेक्शन बांटे, 20 लाख गरीब महिलाओं को दिए जाएंगे कनेक्शन

दूसरी बार गोरखपुर आने वाले कोविंद पहले राष्ट्रपति

राम नाथ कोविंद 28 अगस्त को गोरक्षपीठ की पवित्र धरा पर जब कदम रखेंगे तो वह ऐसी पहली शख्सियत होंगे जिन्होेने राष्ट्रपति पद पर रहते हुए दूसरी बार पूर्वी उत्तर प्रदेश के इस प्रमुख जिले का दौरा किया है।

श्री कोविंद गोरखपुर आने वाले देश के पांचवे राष्ट्रपति हैं और गोरखपुर जिला शनिवार को छठवीं बार राष्ट्रपति का स्वागत करेगा। मिसाइल मैन डा एपीजे अब्दुल कलाम दो बार गोरखपुर आ चुके हैं मगर वह दूसरी बार गोरखपुर आये तो पूर्व राष्ट्रपति हो चुके थे।

श्री कोविंद के स्वागत से लेकर सुरक्षा क के विशेष प्रबंध किए गए हैं। हालांकि गोरखपुर के लिए यह कोई पहला मौका नहीं है। वर्ष 1955 में गोरखपुर ने देश के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद का स्वागत किया था। वह यहां ट्रेन से आए थे। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार उन्होंने मोकामा और आस पास के क्षेत्र का निरीक्षण किया था। उन्होंने यहां गोरखनाथ मंदिर का भी दर्शन किया था। उस दौरान उनके लिए स्पेशल सैलून लगाया गया था।

यह भी देखें : 10 सितंबर तक कर सकते इन योजनाओं में आवेदन

पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डा. राधा कृष्नन भी गोरखपुर आ चुके हैं। उन्होंने भी गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया था। मौजूदा राष्ट्रपति श्री कोविन्द इससे पूर्व वर्ष दिसम्बर 2018 में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक सप्ताह समारोह में हिस्सा लेने आये थे। उस मौके पर उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रामनाइक व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे।

डा. एपीजे अब्दुल कलाम 11 अगस्त 2003 में वह गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मगहर कबीर समाधि स्थल पर जाने की इच्छा जाहिर की जिसके बाद प्रशासन को आनन फानन में तैयारी करनी पडी थी। 10 फरवरी 2011 को मिसाइल मैन गोरखनाथ स्थित सेंट जासेफ इन्टर कालेज में पूर्व राष्ट्रपति के रूप् में छात्रों के बीच पहुंचे थे और गोरखपुर-बस्ती मंडल के छात्रों से संवाद किया था।

देश की 12वीं और प्रथम महिला राष्ट्रपति डा. प्रतिभा पाटिल भी गोरखपुर आ चुकी हैं। 24 मार्च 2009 में वह एयरफोर्स स्टेशन गोरखपुर पहुंची थी और यहां पर उन्होंने 105 हेलीकाप्टर यूनिट और 108 स्क्वाड्रन को प्रेसीडेंशियल स्टैन्डर्ड अवार्ड से सम्मानित किया था।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News