- घंटो की देरी से कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुंची ट्रेनें
- सिग्नल ना मिलने से रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस
कंचौसी,औरैया। कंचौसी नगर में शनिवार को भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे से रेल व सड़क यातायात पर खासा प्रभाव दिखाई दिया। जहां ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चलीं तो सड़को पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कड़कड़ाती सर्दी में लोग घरों में ही कैद रहे। बीते चार दिनों से लगातार कोहरा पड़ने के कारण रेल और सड़क यातायात पर काफी प्रभाव पड़ रहा है। कोहरे की सफेद चादर के कारण आवागमन में वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों की गति जहां धीमी कर दी गई है।
यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर दो डंपर आपस में भिड़े, लगी आग तीन लोग घायल
दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर भी ट्रेनों का संचालन लड़खड़ा गया। रेल ट्रैक पर घना कोहरा होने के चलते ट्रेनें धीमी गति से गुजरने लगीं। ऐसे में मालदा टाउन से दिल्ली तक जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से पहुंची और दिल्ली से मालदा टाउन जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 8 घंटे की देरी से रेलवे स्टेशन पहुंची वही फफूद कानपुर मेमू, इटावा कानपुर मेमू, टुंडला कानपुर मेमू और कानपुर टुंडला मेमू सहित कई ट्रेनें देरी से कंचौसी पहुंची।
यह भी देखें : चेयरमैन ने किया ध्वजारोहण
यात्री हड़कपाऊ ठंड में रेलवे स्टेशन के किनारे कूड़ा करकट जलाकर अलाव तापते नजर आये। बीकानेर से प्रयागराज जा रही बीकानेर प्रयागराज सुपरफास्ट एक्सप्रेस सिग्नल ना मिलने से करीब 7 मिनट तक कंचौसी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। इस संबध में स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कोहरे के वजह से ट्रेनों की रफ्तार कम की गई है, समय समय पर यात्रियों को ट्रेन की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है।