Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेश रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार ने परिणाम से पहले मानी हार

रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार ने परिणाम से पहले मानी हार

by Tejas Khabar
रायबरेली में भाजपा उम्मीदवार ने परिणाम से पहले मानी हार

रायबरेली । रायबरेली में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और प्रत्याशी राहुल गांधी के मुकाबले खड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने लोकसभा चुनाव परिणाम से पहले हार स्वीकार कर ली है। रायबरेली में कांग्रेस के राहुल गांधी भाजपा प्रत्याशी से दो लाख 62 हजार से अधिक मतों से निर्णायक बढ़त ले चुके हैं लेकिन इस बीच भाजपा उम्मीदवार दिनेश प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया में एक पत्र जारी कर अपनी हार स्वीकार कर ली है।

यह भी देखें : यूपी में राजग ने इंडिया समूह से बनायी बढ़त

उन्होने लिखा “ मैने रायबरेली की जनता की विनम्रता पूर्वक खूब परिश्रम करके सेवा की, फिर भी मुझसे अपनी सेवाओं के दौरान मन वचन कर्म से कोई त्रुटि रह गयी हो तो हम रायबरेली वाियों से क्षमा प्रार्थी है। ” उन्होने पार्टी समर्थकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा “ चुनाव खूब अच्छे से लड़ा लेकिन निर्णय हमारे आपके हाथ में नहीं था। जनता भगवान स्वरुप होती है। उसका जो भी आदेश होगा ,सिर माथे पर होगा।”

You may also like

Leave a Comment