मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान की आने वाली फिल्म ‘किच्ची लिंबु’ का वर्ल्ड प्रीमियर 47वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगा। टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर फिल्म की फोटो शेयर कर लिखा, “डायरेक्टर शुभम योगी की किच्ची लिंबु एक भाई बहन की कहानी है, जो अपने पैशन के साथ अपनी फैमिली को भी संभालने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म का टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।
यह भी देखें: 63 की उम्र में अनिल कपूर ने वर्कआउट की फ़ोटो शेयर कर मचाया तहलका, दीवाने हुए लोग
राधिका मदान ने टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘किच्ची लिंबु’ के वर्ल्ड प्रीमियर को लेकर कहा, “मैं बहुत एक्साइटेड और ग्रेटफुल हूं। मुझे लगता है कि टोरंटो पिछले समय में मेरे लिए लकी रहा है और मेरे पास फेस्टिवल की बहुत प्यारी यादें हैं। इससे बेहतर प्लेटफॉर्म फिल्म के लिए हो ही नहीं सकता है। जियो स्टूडियोज और मैंगो पीपल द्वारा बनी फिल्म ‘किच्ची लिम्बु’ एक शानदार कहानी है।”47वां टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 8 सितंबर से शुरू होकर 18 सितंबर 2022 तक चलेगा। इसी बीच इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा।