औरैया। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त राधेश्याम नामदेव का मंडी समिति के सामने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाऐं पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राधेश्याम नामदेव ने कहा भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करें , जिससे पुनः लोकसभा में विजई होकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया जा सके। उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं का किसी तरीके का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
यह भी देखें: युवा उत्सव 19 जुलाई को सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा
इसके लिए मेरे दरवाजे हमेशा खुले हैं। निष्ठावान कार्यकर्ताओं का हमेशा सम्मान बनाए रखा जाएगा।कार्यकर्ताओं को थानों में सम्मान दिया जाए। उनकी बात को शालीनता से सुना जाए। इससे उनका सम्मान बना रहेगा। पार्टी की छवि अच्छी रहेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राज्यमंत्री प्रतिनिधि शिवकुमार कुमार नामदेव, जिला कार्यालय प्रभारी मोहन सक्सेना, जिला मीडिया प्रभारी अनिल राजपूत, जिला महामंत्री शैलेंद्र पाल, शिव कुमार, विशाल कुशवाहा, अवधेश शर्मा, बृजेश कुमार, गुड्डू राजपूत, छोटू कुशवाहा व अनुज कुमार सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।