ब्लाक प्रमुख के घोषित उम्मीदवार पर उठे सवाल

उन्नाव

ब्लाक प्रमुख के घोषित उम्मीदवार पर उठे सवाल

By

July 07, 2021

ब्लाक प्रमुख के घोषित उम्मीदवार पर उठे सवाल

2 दिन पहले ही घोषित प्रत्याशी के खिलाफ अपहरण का अभियोग पंजीकृत हुआ हैपुलिस भाजपा के उम्मीदवार की तलाश में जुटी

उन्नाव। जहां , दबंग बीडीसी को बीजेपी ने औरास ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है । प्रत्याशी के खिलाफ दो दिन पहले एक महिला बीडीसी ने पति का अपहरण करने , मारपीट , फायरिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं । पुलिस ने अपहरण , मारपीट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है । महिला का पति देर रात वापस लौट आया है । वहीं पुलिस बीजेपी समर्थित प्रत्याशी की तलाश में दबिश दे रही है । बीजेपी के इस फैसले से एक बार फिर बड़े सवाल उठ रहे हैं ।

यह भी देखें : अयोध्या को 15 अरब की 996 परियोजनाओं का तोहफा

बता दे कि हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला सराय की निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी पत्नी राज कुमार राठौर ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि सोमवार देर रात औरास ब्लॉक क्षेत्र के गेरुवा निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र ध्यानेद्र सिंह 15 से 20 अज्ञात लोगो के साथ घर पर आए और दरवाजा खुलवाया। जैसे ही उसके पति ने दरवाजा खोला तो पति को हाथ पकड़कर बाहर खींच लिया और लात घूसों से मारपीट करते हुए खींचकर ले जाने लगे।

यह भी देखें : छोटे दुकानदारों को बिजली विभाग से मिल सकती है राहत

जब पति सहित उसने विरोध किया तो तीन चार हवाई फायरिंग करते हुए गाड़ी से अपहरण कर ले गए। हवाई फायरिंग होने से गांव में दहशत का माहौल हो गया। सूचना मिलते ही हसनगंज और औरास पुलिस हरकत में आ गई। मंगलवार भोर पहर पुलिस ने क्षेत्र पंचायत सदस्य के पति को बरामद कर लिया है। पीड़ित की पत्नी पूनम ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की।

यह भी देखें : कोविड महामारी में पति को खोने वाली महिलाओं को दिए जाएंगे आवासीय व कृषि भूमि के पट्टे

अपरहण करने वाले भूपेंद्र सिंह औरास ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी हैं। पत्नी की तहरीर के पर भूपेंद्र सिंह व अन्य 15 से 20 अज्ञात लोगों पर अपहरण सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । सीओ हसनगंज ने बताया कि बीडीसी के पति राजकुमार को बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। मुकदमा दर्ज किया गया है, आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है ।

आपको बता दें कि आरोपी भूपेंद्र प्रताप सिंह को बीजेपी ने आज दोपहर औरास ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का घोषित किया है । प्रत्याशी चयन को लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है । बीजेपी जिलाध्यक्ष राजकिशोर रावत से इस मामले पर बाइट के लिए बात की गई तो जिले से बाहर होने की बात कहकर टाल दिया है ।