Tejas khabar

औरैया में शराब पीने को लेकर दंपति में झगड़ा, पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान तो पति फांसी पर झूल गया

औरैया में शराब पीने को लेकर दंपति में झगड़ा, पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान तो पति  फांसी पर झूल गया
औरैया में शराब पीने को लेकर दंपति में झगड़ा, पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान तो पति फांसी पर झूल गया

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव से बेहद सनसनीखेज घटना सामने आई। यहां शराब पीने को लेकर पति पत्नी में तकरार हुई इसके बाद महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। कुछ घंटों के बाद ही पति ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। महिला के मायके वालों ने प्रताड़ित करने के चलते महिला के द्वारा जान दिए जाने की रिपोर्ट पति व ससुरालियों के खिलाफ दर्ज कराई गई थी।
मामला फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर का है। यहां शराब को लेकर पति पत्नी में झगड़ा हो गया था। मामला इतना बढ़ा कि पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। महिला के भाई ने पति व ससुरालीजन के विरुद्ध मारपीट कर प्रताडित करने का थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। सुबह पति ने भी मुर्गी फार्म पर पड़ी टीन से लटक कर अपनी जान दे दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी देखें : गेल ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सल्हूपुर को दिए 50डैस्क बेंच

12 वर्ष पहले हुई थी शादी

थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर निवासी कल्लु उर्फ उमेश कुमार राजपूत 33 वर्ष पुत्र श्री नारायण की शादी 12 वर्ष पहले जालौन जनपद के थाना कुठौंद के गांव बधावली निवासी बृजेश कुमारी 32 वर्ष पुत्री दीवारी लाल से हुई थी। कल्लु उर्फ बृजेश कुमार मुर्गी पालन करके अपना जीवन यापन करता था। कुछ महीनों से उसे शराब की लत लग गई जिससे वह बहुत ही ज्यादा मात्रा में शराब पीने लगा जिसको लेकर पत्नी बृजेश कुमारी 32 वर्ष से आये दिन गृह कलह होता रहता था। शनिवार की दोपहर को पति शराब पीकर आया और घर में पत्नी से झगड़ा करने लगा झगड़ा इतना बढ़ा कि पति पत्नी में आपस में मारपीट भी हो गई गुस्से में पत्नी ने कमरे में जाकर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दे। मृत्यु की सूचना जब मृतक बृजेश कुमारी के भाई को दी गई। तो गांव पहुंचे मृतक के भाई जसमन्त सिह पुत्र दीवारी लाल ने पति कल्लु उर्फ उमेश कुमार,सास सियादुलारी,ससुर श्री नारायण,देवर छोटे उर्फ अनुरुद्ध व जय वीर के विरुद्ध मारपीट कर आये दिन प्रताडित करना जिसके चलते जहरीला पदार्थ खा कर मृत्यु करने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पंचायतनामा भर कर शव को रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

यह भी देखें : आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत , एक अन्य दंपति गंभीर घायल

पत्नी का शव पोस्टमार्टम के लिए गया, फिर पति ने लगाई फांसी

रविवार की सुबह लगभग चार बजे पति कल्लु उर्फ उमेश कुमार राजपूत ने गांव में बने खुद के मुर्गी फार्म हाउस पर पड़ी टीन में लगे पाइप पर रस्सी से फांसी लगाकर जान देदी। सुबह लघु शंका के लिए गए ग्रामीणों के देखने पर पुलिस को जानकारी दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी पुलिस फोर्स के साथ में जांच पड़ताल कर शव को उतरवाकर पंचायतना भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है।

यह भी देखें : पुराने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत होगी ईदुलजुहा की नमाज: सीओ

मृतक दंपति के दो छोटे बच्चे

मृतक दंपति के एक पुत्र अंशुल 10 वर्ष व लड़की गुड़िया 8 वर्ष है। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि शराब पीने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा होता रहता था। जिसके चलते कल पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। आज सुबह पति ने फांसी लगाली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।

Exit mobile version