मुंबई । दक्षिण फिल्मों के अभिनेता अल्लू अर्जून और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘पुष्पाः द राइज’ ने कमाई के मामले में पिछले कई सारे रिकार्ड तोड़ दिये हैं। इसके साथ ही यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। फिल्म की पहले दिन की ग्रौस कमाई 52.50 करोड़ रुपये रही जबकि फिल्म का नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 45 करोड़ रुपये रहा।
यह भी देखें : सलमान खान ने राखी सावंत के पति को लगाई फटकार
फिल्म निर्देशक सुकुमार की निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी हिट रही है। इससे पहले भी अभिनेता अल्लू अर्जून और निर्देशक सुकुमार ने 2004 और 2009 में एक साथ काम किये हैं। इस फिल्म की ओपनिंग से ही दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। फिल्म के निर्माताओं ने अब इसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की भी घोषणा कर दी है।
यह भी देखें : शादी के बाद काम पर वापस लौटे विक्की कौशल
जानकारी के अनुसार,‘पुष्पाः द राइज’ के राइट्स ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम को मिला है हालांकि, फिल्म ओटीटी पर कब आयेगी, अभी इसकी घोषणा नहीं की गयी है। अनुमान है कि अगले साल जनवरी में अमेजन प्राइम पर यह रिलीज हो जायेगी।