जलभराव को लेकर जनता परेशान

इटावा

जलभराव को लेकर जनता परेशान

By

May 23, 2022

जलभराव को लेकर जनता परेशान

समस्या हल न होने पर व्यापार मंडल आंदोलन पर उतारू

इटावा । महेरा फाटक से भरथना जानें वाली सड़क अड्डा टीला लगभग 5 वर्षों से जलभराव की समस्या आ रही है वहां के रहने वाले बासिंदें कई बार जिला प्रशासन को प्रार्थना पत्र लिखकर देख चुके हैं परंतु उसकी सुनवाई ना होने के कारण अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सदस्यों ने राज्य मंत्री कपिल देव व जिलाधिकारी लगभग 2 सप्ताह पहले ज्ञापन दिया था जिला महामंत्री धर्मेंद्र जैन ने तेजस खबर से खास बातचीत करते हुए बताया अड्डा टीला में जलभराव की समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारी व बाशिंदे अपनी परेशानी को लेकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से मिले थे जिसको लेकर व्यापार मंडल ने प्रदेश मंत्री को ज्ञापन दिया था ।

यह भी देखें :  उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का सैफई में सम्मेलन आयोजित करने की मांग

परंतु सबसे गहन चिंता वाली यह बात है जलभराव के कारण डेंगू व अन्य कई गंभीर बीमारियां स्थानीय लोगों चपेट में ले सकती हैं वहां के कई व्यापारी महेरा फाटक अड्डा टीला से जलभराव के कारण पलायन कर रहे हैं प्रशासन व प्रदेश सरकार से अखिल भारती उद्योग व्यापार मंडल की यही गुहार है जल्द से जल्द जल निकासी समस्या का समाधान किया जाए।