- लाभपरक जनहितकारी योजनाओं का लाभ अभियान चलाकर पात्रों को चिन्हित कर दिलाया जाए
- किए गए कार्यों की समय के साथ अपलोड कराना सुनिश्चित करें जिससे पोर्टल पर प्रदर्शित हो सके
- कार्यो में शिथिलता/ अपलोड न होने के कारण रैंकिंग खराब होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी
- मत्स्य विभाग के कार्यो की शून्य प्रगति पाए जाने तथा युवा कल्याण अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर चेतावनी जारी करने के दिए निर्देश
औरैया। जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में उप्र के मुख्यमंत्री डैशबोर्ड जिला अनुश्रवण पुस्तिका से संबंधित विकास कार्यो की आयोजित बैठक में विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि योजनाओं का संचालन/ निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा के साथ लक्ष्य के अनुरूप पूरा करना सुनिश्चित करें जिससे निश्चित समय में कार्य पूर्ण हो इसके लिए संबंधित अधिकारी अपने स्तर पर भी समीक्षा करते रहे और किए गए कार्यों का विवरण डैशबोर्ड पर अपलोड भी करें जिससे कार्य की प्रगति शासन स्तर पर प्रदर्शित हो सके। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में शिथिलता अथवा अपलोडिंग के कारण रैंकिंग खराब पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत भी कराया जाएगा।
यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के किनारे 1,700 हेक्टेयर में बनेगा सोलर पार्क
उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि आगामी बैठक के पूर्व अपनी-अपनी रैंकिंग में शत प्रतिशत सुधार लाए इसके लिए किए गए कार्य को अपलोड भी करें अन्यथा की स्थिति में संबंधित की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए शासन को लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी कारण वश कार्यो की अपलोडिंग या लक्ष्य अथवा धनराशि की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो आवश्यक स्तर पर नियमानुसार विभागीय अधिकारी पत्राचार करें / कराये जिससे रैंकिंग में कोई पिछड़ने जैसी स्थिति न हो।
यह भी देखें : श्रावण मास के आगमन को देखते हए शिव मंदिरों में बढ़ने लगी चहल-पहल
उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा योजनाओं के संचालन में रुचि न लेने के कारण प्रगति शून्य पाए जाने तथा युवा कल्याण अधिकारी द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य विकास अधिकारी से चेतावनी जारी करने को कहा। उन्होंने सभी संबंधितों को आगाह किया कि आगामी बैठक के पूर्व अपने-अपने कार्य में सुधार लाते हुए रैंकिंग को ठीक करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम सुमेर गौतम, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माणखंड विनोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, अर्थ एवं संख्या अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।