फर्रुखाबाद । उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के शमशाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक जन सेवा केंद्र संचालक की गला दबाकर हत्या करने के बाद फेंके गए शव को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम सुतहडी का निवासी अजहरुद्दीन (25), कस्बा रोशनाबाद में एक जन सेवा केंद्र का संचालक था। शनिवार देर शाम अजहरुद्दीन अपना जन सेवा केंद्र बंद करके निकाला और इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने देर रात तक उसकी खोजबीन की ।
यह भी देखें : बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर टाइल्स भरे ट्रक में टक्कर के बाद लगी आग
उसका कहीं कोई अता पता नहीं मिलने पर ,पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने आज सुबह ग्राम अदूपुर के समीपवर्ती मक्का खेत के निकट, गला दबाकर हत्या करने के बाद एक बोरे में बन्द करके फेंके गए युवक का शव बरामद किया ,जिसकी पहचान जनसेवा केंद्र संचालक अजहरुद्दीन पुत्र अफसरअली के रूप में की गई । घटनास्थल पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिक टीम ने जांच पड़ताल की और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल फतेहगढ़ को भिजवाया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि जन सेवा केंद्र संचालक हत्याकांड का जल्द से जल्द पर्दाफाश होगा और हत्यारे गिरफ्तार होंगे।