औरैया । जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने औरैया शहर स्थित गोपाल इंटर कॉलेज में शिक्षक दिवस पर आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में विद्यालय को अच्छा योगदान देने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है और हम सभी शिक्षकों का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य बहुत ही जिम्मेदारी वाला कार्य है अतः आप सभी से उम्मीद है कि आप अपना कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से कहा कि अपने गुरुजनों का सम्मान करना आपका दायित्व है तथा शिक्षा ग्रहण करने के साथ-साथ अपने वाणी तथा विचारों को भी अच्छे कार्य में उपयोग करें और अपने जीवन तथा भविष्य का निर्माण अच्छे से करें। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी।
यह भी देखें : ब्लाँक परिसर के अन्दर रोजगार सेवक से हुई मारपीट
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती तथा पूर्व राष्ट्रपति *”भारत रत्न” डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सहित शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उधर दिबियापुर नगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विवेकानंद नगर दिबियापुर में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ,रमाकांत तिवारी ,राजीव चर्तुवेदी ने वंदना सत्र में मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन करके सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया | विद्यालय के प्रधानमंत्री सुब्रत पोरवाल व बहिन अदिति यादव ने प्रधानाचार्य को पौधा व भगवान श्री राम जी का चित्र भेंट किया।
यह भी देखें : शाह आज मध्यप्रदेश में, दो जन आशीर्वाद यात्राओं को दिखाएंगे हरी झंडी
विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य राजीव कुमार चतुर्वेदी ने सभी भैया बहनों को श्री राधाकृष्णन के जीवन परिचय के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी । आभार गिरीश शुक्ला जी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन बहिन नेंसी अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर आचार्य रीतेश शुक्ल, ऋषि, रमाकांत तिवारी, आशीष यादव, दीपक शुक्ला, उपेन्द्र यादव, प्रीतम सिंह, उत्कर्ष आदि उपस्थिति रहें। वही मिशन शिक्षण संवाद समूह से जुड़े जनपद औरैया के बेसिक शिक्षा के विद्यालयों में सकारात्मक शैक्षिक और भौतिक परिवर्तन करने वाले 16 शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर दिबियापुर राघव मिश्रा और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने राघव पैलेस में, आयोजित समारोह में माला पहनाकर और सम्मानपत्र देकर सम्मानित किया।
यह भी देखें : अपना दल एस को जिले में मजबूत करे _ डा सुरभि
इस अवसर पर इंस्पायर एवार्ड के नोडल शिक्षक रामेन्द्र कुशवाहा, विमल ,नवीन ,बाल विज्ञान कांग्रेस के मोहित सिंह, सहित रीतू पोरवाल, भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन जनपद योग एडमिन कृष्ण कुमार ने किया। वही बिधूना विधानसभा के श्री सुंदर सिंह इंटर कॉलेज, रामगढ़ हरचंदपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर कन्नौज सांसद प्रतिनिधि रिया शाक्य ने सेवा निवृत्त शिक्षकों का सम्मान किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र रजक प्रबंधक अरुण प्रताप सिंह,अध्यक्ष डॉक्टर अनिरुद्ध प्रताप सिंह, भारतीय जनता पार्टी से सेक्टर संयोजक सतीश दुबे,नरेंद्र मिश्रा,शिव मोहन भदोरिया,अनिल भदौरिया, छोटे शर्मा अरविंद पाल, राजवर्धन सिंह, एवं विद्यालय के सभी शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।