कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने में जनसहभागिता जरुरी: डीजीपी

लखनऊ

कानून व्यवस्था को चुस्त बनाने में जनसहभागिता जरुरी: डीजीपी

By Tejas Khabar

August 13, 2024

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहा है कि कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने में जनसहभागिता जरुरी है और इसके लिये आम लोगों को सतर्क एवं संवेदनशील रहना होगा। कुमार ने सोमवार को ‘यूपी 112’ के विशेष अभियान ‘एक पहल’ की शुरुआत के मौके पर कहा कि “एक पहल” सतर्कता,संवेदनशीलता,सहायता का अभियान है। यह आम लोगों को सतर्क,संवेदनशील बनाने का अभियान है। उन्होने कहा कि यूपी पुलिस को लेकर कहा जाता कि वो ऑपरेशनल एक्टिविटी में व्यस्त रहती है लेकिन ट्रेनिंग,भर्ती हर आयाम में यूपी पुलिस ने बेहतरीन काम किया है।

यह भी देखें : करंट की चपेट में आने से महिला की मौत

यूपी इस समय दस्यु मुक्त,फिरौती मुक्त है। आठ साल पहले यूपी 112 का रिस्पॉन्स टाईम 40 – 45 मिनट था जो अब 8 – 9 मिनट है। पुलिस महानिदेशक ने आम लोगों से अपील करते हुये कहा कि वे संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु की सूचना यूपी 112 को देने में संकोच न करें। छेड़छाड़,छींटाकशी,सड़क पर पड़े घायल की अनदेखी न करें। किसी दूसरे को भी मुसीबत में देखकर उसका वीडियो बनाने की बजाय यूपी 112 कॉल करें।