Home देश घोसी में सीएम योगी अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा , सत्ता में आने पर इंडिया गठबंधन तालिबानी शासन लागू करेगी

घोसी में सीएम योगी अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा , सत्ता में आने पर इंडिया गठबंधन तालिबानी शासन लागू करेगी

by Tejas Khabar
घोसी में सीएम योगी अरविंद राजभर के समर्थन में जनसभा , सत्ता में आने पर इंडिया गठबंधन तालिबानी शासन लागू करेगी

घोसी के रानीपुर पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा . मंच पर उम्मीदवार अरविंद राजभर ने योगी जी को झुक कर दंडवत प्रणाम किया. सीएम ने कहा की कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो पर्सनल लॉ लागू करेगी.इस लॉ का मतलब है की बेटी स्कूल नहीं जाएगी महिलाएं बाजार नहीं जाएगी और तालिबानी शासन लागू होगा. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक छह चरणों में साबित कर दिया है कि अबकी बार 400 के पार.रविवार को पीएम मोदी का मार्गदर्शन आप लोगों को प्राप्त हुआ पिछले 10 वर्षों में देश की तस्वीर बदलने का काम मोदी ने किया देश के अंदर शांतिपूर्ण वातावरण देश का सम्मान मोदी के कारण बड़ा है विकास के बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं रेलवे हाईवे बड़े संस्थान मेडिकल कॉलेज, एम्स , ट्रिपल आईआईटी.मोदी के कारण 80 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन मिल रहा है गरीबों का आयुष्मान कार्ड का कार्य किसानों को किसान सम्मन निधि करोड़ों लोगों को शौचालय का सौगात मिल रहा है 4 जून को जब मोदी सरकार बनेगी तो 70 वर्ष के ऊपर के लोगों को आयुष्मान कार्ड मिलेगा.

यह भी देखें : जनता लड़ रही है भाजपा से चुनाव: अखिलेश

कांग्रेस और सपा का इंडि गठबंधन के सोच नकारात्मक है यह लोग भगवान राम का विरोध करते हैं अब भारत का भी विरोध करते हैं पिछड़ों के हाथों में डकैती डालते हैं इनका घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की घोषणा पत्र लगता है कांग्रेस का घोषणा पत्र कहता है कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो वह आरक्षण का लाभ मुसलमान को भी देने का काम करेंगे क्या पिछड़े और अति पिछड़े आरक्षण में शहद लगाने की छूट देंगे आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता आरक्षण पिछड़ी जाति अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को ही मिलना चाहिए. सत्ता में आने पर कांग्रेस पर्सनल लागू करेगी जिसमें बेटी स्कूल नहीं जा पाएगी महिलाएं बाजार नहीं जा पाएंगे बुर्के के अंदर महिलाओं को दुबके रहना पड़ेगा या भारत के संविधान का अपमान है भारत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा भारत के अंदर शरीयत का कानून लागू नहीं होने दिया जाएगा चाहे कुछ भी करना पड़े.

यह भी देखें : प्रियंका और डिपंल ने काशी में रोड शो कर अजय राय के लिये मांगे वोट

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के छह चरण पूरे हो चुके हैं अंतिम सातवें चरण में आज सभी मतदाताओं से अपील करने के लिए मैं स्वयं घोसी आया हूं.मतदाताओं को विश्वास दिलाया कि माफिया माफिया सब मिट्टी में मिल गए हैं अब एनडीए के प्रत्याशी को विजई बनाकर भेजना है चार दिन आप घर-घर संपर्क करेंगे ओमप्रकाश राजभर की तरफ से इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि बुढ़ापे का सहारा है छड़ी उनके पिता ने अभी से अपने बुढ़ापे का सहारा छड़ी अपने पुत्र को पकड़ा दिया है घोसी और मऊ के लिए सहारा बनेगी यही छड़ी अरविंद राजभर के लिए मतदान अपील करते हुए उन्होंने कहा की छड़ी को विकास का सहारा बनना है कल से 31 में तक घर-घर जाना है और मतदाताओं से मतदान करवाना है.

यह भी देखें : शाहजहांपुर में नदी में डूबने से तीन भाइयों की मौत

प्रत्याशी अरविंद राजभर ने मंच से कहा कि कल्पना राय के अधूरे कामों को पूरा करने का प्रयास करूंगा . घोसी के विकास के लिए जी जान लगाकर चुनाव में किए हुए वादे को 100% अमली जामा पहनाने में सफल रहा हूं साथ ही हल्दीघाटी के रचयिता पंडित श्याम नारायण पांडे स्मरण करते हुए जनता के बीच निभाने का पूरा प्रयास करूंगा.

You may also like

Leave a Comment