china-putla

औरैया

हिंदी चीनी बाय बाय के नारे के साथ विरोध प्रदर्शन तेज

By

June 18, 2020

दिबियापुर में चीनी प्रधानमंत्री का पुतला जलाते विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता

गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की शहादत से चीन के प्रति बढ़ रहा लोगों का गुस्सा

औरैया। भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में पिछले दिनों भारतीय सैनिकों की शहादत ने चीन के प्रति लोगों को गुस्से से भर दिया है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक चीन के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं। औद्योगिक नगर दिबियापुर में गुरुवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर चीन के खिलाफ नारेबाजी की। हिंदी चीनी भाई भाई की जगह हिंदी चीनी बाय बाय का नारा देते हुए चीनी राष्ट्रपति का पुतला और चीनी वस्तुओं का दहन किया। लोगों का कहना है कि चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

यह भी देखें… इटावा में एक साथ 16 कोरोना पॉजिटिव आए सामने

चीन की तनाव बढ़ाने वाली ताजा हरकत के विरोध में दिबियापुर के फफूंद चौराहे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने अर्पित चौहान व गौरव राजपूत की अगुवाई में चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक उरई अर्पित चौहान ने कहा कि भारत अब 1962 वाला नहीं है यह दुश्मन के घर में घुसकर जवाब देने का माद्दा रखता है।

यह भी देखें…श्रमिकों के लिए हजार बार जेल जाने को तैयार हूं:अजय कुमार लल्लू

विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक गौरव राजपूत ने कहा कि चीन की सेना ने छल किया है देश पर शहीद हुए जवानों की कुर्बानी बेकार नहीं होने दी जाएगी। प्रदर्शन में नगर मंत्री सूरज दुबे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आयुष शुक्ल, अजीत राजपूत, मनीष राजपूत ,पुष्पेंद्र राजपूत, चंद्रेश, अभिनंदन राठौर ,विपिन राजपूत आदि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल रहे। सामाजिक संस्था सपोर्टिंग हैंड फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने भी प्रदर्शन करते हुए चीनी वस्तुओं की होली जलाई और चीन के राष्ट्रपति का पुतला फूंका।

यह भी देखें…औरैया में जयमाल के बाद लड़की का शादी से इंकार, खाली हांथ लौटा दूल्हा

सामाजिक कार्यकर्ता दिवाकर पांडे ने कहा कि चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के लिए लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा। सचिव आशीष मिश्र ने कहा कि अब ऐसा कोई काम नहीं होना चाहिए जिससे चीन को आर्थिक संबल मिले। सपोर्टिंग हैंड के कार्यकर्ता संगम मिश्र, अमित पांडे , आशु गुप्ता, आशु मिश्र, पांडे आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

यह भी देखें… औरैया में व्यापारियों ने चीनी राष्ट्रपति का फूंका पुतला व जलाया सामान