Tejas khabar

औरैया में दोहरे हत्या कांड के आरोपी सन्तोष पाठक की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही हुई

औरैया में दोहरे हत्या कांड के आरोपी सन्तोष पाठक की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही हुई
शहर के आवास विकास स्थित संतोष पाठक के घर पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारी

औरेया। शहर के बहुचर्चित दोहरे हत्याकांड के आरोपी व एमएलसी कमलेश पाठक के भाई संतोष पाठक की संपत्तियां जब्त करने की कार्यवाही प्रशासन ने शुरू कर दी है ।रविवार को अफसरों की एक टीम ने आवास विकास स्थित आवास पर पहुंचकर उसे प्रशासन के कब्जे में लेने की प्रक्रिया की।

यह भी देखें : प्रसपा मुखिया शिवपाल ने फिर दिया एकजुटता का संदेश

रविवार को उप-जिलाधिकारी सदर रमेश यादव व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ सिंह व अन्य पुलिस प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में कोतवाली औरैया के अंतर्गत इसी साल मार्च महीने में अधिवक्ता मंजुल चौबे व उनकी बहन की हत्या के आरोपी संतोष पाठक की शहर में स्थित संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही की गई। इस संबंध में शनिवार को ही विस्तृत आदेश जारी किया गया था।

यह भी देखें : इटावा में किशोरी पर तेंदुए ने बोला हमला, गंभीर घायल

Exit mobile version