Home » क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए

क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए

by
क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में तीन करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए

फफूंद । विकास खण्ड भाग्यनगर के सभागार में गुरुवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की एक बैठक हुई जिसमें विगत दिनों क्षेत्र पंचायत से कराए गये कार्यो को बताया गया तथा कराए जाने वाले कार्यों के लिए प्रस्ताव मांगे गये। बैठक में 68 प्रस्ताव आये हैं जिनकी लागत लगभग तीन करोड़ पन्द्रह लाख रुपए है। विकास खण्ड भाग्यनगर में ब्लाक प्रमुख रेशमा दोहरे की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों खुली बैठक हुई। बैठक में विगत दिनों कराए गये विकास कार्य बताए गए वहीं नए कार्यो के लिए प्रस्ताव मांगे गये जिसमे तीन करोड़ पन्द्रह लाख रुपए के 68 प्रस्ताव आये हैं। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रेशमा दोहरे ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं।

यह भी देखें : दिबियापुर, औरैया में धूमधाम से मनाया गया खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव

उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। उन्होंने सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने का आह्वान करते हुए कहा जब तक अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचेगा तब तक सरकार की मंशा पूरी नहीं होगी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे विकास खंड अधिकारी अतुल यादव ने कहा कि कुल 68 प्रस्ताव मिले हैं। ब्लॉक क्षेत्र में कमेटी बनाकर विकास कार्यों को कराया जाएगा। इस दौरान बैठक में भाग लेने वाले सभी ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 1000 रुपये भत्ते के रूप में दिए गए।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख पति धीरेंद्र दोहरे, पशु चिकित्सा अधिकारी ब्रज भूषण यादव, एडीओ पंचायत सन्तोष तिवारी,बड़े बाबू अजय मिश्रा, एडीओ कृषी रमेश बाबू पाल आदि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment

tejas-khabar-logo

अप्रैल 2020 में स्थापित तेजस ख़बर भारत का अग्रणी हिंदी समाचार वेब पोर्टल है, जिसका उद्देश्य भारत के करोड़ों भारतीयों तक खबरें पहुंचाना है और दुनिया भर में महत्वपूर्ण भारतीय प्रवासी हैं जो भारत में आधारित विभिन्न समाचारों और कहानियों के साथ भारत से संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं।

Latest News

Sport News