Site icon Tejas khabar

प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने 8 परिवारों में कराया सुलह

प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने 8 परिवारों में कराया सुलह

प्रोजेक्ट नई किरण की टीम ने 8 परिवारों में कराया सुलह

औरैया । रविवार को पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी अनूप जादौन की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया जिसमें आज 14 फाइलें दायर की गई व 8 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version