Project Nai Kiran in Auraiya persuades 5 couples to live together again

औरैया

औरैया में प्रोजेक्ट नई किरण ने 5 जोड़ों को फिर से साथ रहने को किया राजी

By

October 11, 2020

औरैया: यूपी के औरैया जिले में पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशानुसार चलाए जा रहे प्रोजेक्ट नई किरण के तहत रविवार को 5 जोड़ों का पुनर्मिलन कराया गया। सभी जोड़े एक बार फिर साथ रहने की कसम खाकर अपने-अपने घरों के लिए रवाना हुए। इन जोड़ों के चेहरों पर संतोष का भाव और भविष्य की उम्मीदें एक बार फिर से चमकती दिखीं। प्रोजेक्ट किरण के तहत औरैया में महिला थाना प्रभारी संगम भदौरिया व प्रोजेक्ट किरण से जुड़े अन्य सदस्यों की मौजूदगी में 5 जोड़ों को समझा-बुझाकर फिर से साथ रहकर नई जिंदगी की शुरुआत करने को प्रेरित किया गया।

यह भी देखें…औरैया में 1.83 करोड़ से बनने वाले पुल का शिलान्यास

बेला थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी रेनू पुत्री शिवराम व पति अमित कुमार निवासी जरौली जनपद हरदोई के बीच फिर से साथ रहने की सहमति बनी। इसी तरह शिवांगी गौतम पुत्री जय नारायण निवासी खानपुर चौराहा कोतवाली औऱैया व पति नितिन सिंह निवासी अनन्तराम फिर साथ रहने को राजी हुए। इसके अलावा राधा पाल पुत्री सुधर सिंह पाल निवासी मोहल्ला सत्तेश्वर औऱैया तथा पति कुलदीप निवासी राजनगर लोनी बार्डर जनपद गाजियाबाद का भी प्रोजेक्ट किरण में पुनर्मिलन हुआ।

यह भी देखें…जानिए यूपी में किस तरह खुलेंगे स्कूल, कब लगेगी किसकी क्लास

ज्योति पुत्री गोपी किशन निवासी मोहल्ला पढीन दरवाजा औरैया व पति गोविनद निवासी मलकापुर भी साथ रहने को राजी हुए। इसके अलावा पंजशीला पुत्री अजब सिंह निवासी विशालपुर अजीतमल व पति विकास बाबू उर्फ पिटूं निवासी सेंगनपुर औरैया के बीच फिर से विश्वास बहाल हुआ।यह सभी जोड़े हंसी खुशी अपने घरों के लिए रवाना हुए।