Home देशशहर और राज्यउत्तर प्रदेशकानपुरइटावा राष्ट्रपिता व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित हुए जगह-जगह कार्यक्रम ,स्वच्छता का दिया गया संदेश

राष्ट्रपिता व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित हुए जगह-जगह कार्यक्रम ,स्वच्छता का दिया गया संदेश

by
राष्ट्रपिता व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित हुए जगह-जगह कार्यक्रम ,स्वच्छता का दिया गया संदेश
राष्ट्रपिता व शास्त्री जी की जयंती पर आयोजित हुए जगह-जगह कार्यक्रम ,स्वच्छता का दिया गया संदेश

उन्नाव/ इटावा/ औरैया/ मैनपुरी/जालौन/ फर्रुखाबाद/राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती इटावा सहित उन्नाव हरदोई कानपुर नगर कानपुर देहात औरैया फर्रूखाबाद कन्नौज मैनपुरी जालौन सहित सभी जनपदों में धूमधाम से मनाई व कई कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके माध्यम से बापू का संदेश दिया गया खासकर नशामुक्ति अभियान चलाया गया ।

यह भी देखें : वैश्य समाज को राजनीति में चाहिए बराबर की हिस्सेदारी – डॉ सुमन्त गुप्ता

जालौन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती जिले में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर में झंडा फहरा कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर देश के दो महान विभूतियों को याद किया गया इस मौके पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन में बताया हम सभी का यह कर्तव्य है कि अपना कार्य जिम्मेदारी से करें।

यह भी देखें : सपा की मासिक बैठक में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन पर बनी रूप रेखा

इटावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 पुण्यतिथि व सादगी के प्रतीक श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर आज संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल इटावा में निदेशक प्रधानाचार्य डॉ आनंद ने विद्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर दोनों महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया,।तो वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा पुलिस मॉडर्न स्कूल में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया शुभारंभ।स्वतंत्रता सेनानी परिजनों को डीएम ने किया सम्मानित शांति और सद्भावना का संदेश देने एक अन्य कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शॉल, माला पहनाकर सम्मानित किया।

You may also like

Leave a Comment