औरैया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत ग्राम पंचायत दरवटपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यकम के जिला संयोजक व अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी लाभपरक योजनाओं की जानकारी दी तथा कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायतों में विभिन्न योजनाओं से अच्छादित किए जाने हेतु पात्रता के अनुरूप पंजीकरण की कार्यवाही करवाई जिससे उन्हें योजनाओं का समय से लाभ मिल सके। इस अवसर पर पूर्व से पंजीकृत योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु अधिकार पत्र एवं आवास की चाबी आदि वितरित की।
यह भी देखें : नेहा कुशवाहा को 27वें राष्ट्रीय युवा उत्सव में प्रतिभाग का मिला आमंत्रण
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में आमजन को एल ई डी वैन के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही पात्रों का पंजीकरण करवाया । और देश के विकास में अपना सहयोग देने के लिए शपथ भी दिलवाई। इस अवसर पर राहुल गुप्ता , मंडल अध्यक्ष बल्लापुर – मानसिंह राजपूत,मंडल उपाध्यक्ष श्याम महेश मिश्रा, मंडल महामंत्री वीरपाल सिंह भदौरिया ,मंडल मंत्री उपेन्द्र तोमर , बूथ अध्यक्ष पवन सिंह सेंगर ,जिला सोशल मीडिया संयोजक- सौरभ राजपूत जी सहित अन्य कई भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
यह भी देखें : 800 सफाई मित्र की तैनाती बनायेगी अयोध्या को ‘स्वच्छतम नगरी’
वही भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे,अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय,वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश सिंह पिंकी ,अजीतमल मंडल अध्यक्ष यशवीर सिंह सिकरवार,पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री उत्तम सिंह राजपूत,ने सबलपुर ग्राम में भी विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यकम में भाग लिया । उधर रुदौली , कखावतू ग्राम में जिला प्रभारी आनंद सिंह ,भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,पूर्व जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा, पंचायत प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कमलेश अवस्थी,किसान मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला,जिला मंत्री विशाल शुक्ला,राहुल गुप्ता,मीडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने भाग लिया।