रायबरेली । उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊंचाहार स्थिति नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) की दो विधुत उत्पादन करने वाली इकाइयां अनुरक्षण के कारण बन्द की गई है जिसमे से एक इकाई से सर्वाधिक ऊर्जा उत्पादन होता है। एनटीपीसी की प्रवक्ता कोमल शर्मा ने आज मंगलवार को बताया कि एनटीपीसी की दो इकाइयों को रख रखाव व अनुरक्षण के कारण बन्द किया गया है जिसे जल्द शुरू किया जाएगा। इस कारण से करीब 710 मेगावाट का उत्पादन प्रभावित हुआ है।
यह भी देखें : अगले साल तक बन कर तैयार हो जायेगा कानपुर लखनऊ एक्सप्रेस वे: राजनाथ
प्रवक्ता के अनुसार बन्द हुई 5 नम्बर इकाई से 210 मेगावाट और 6 नम्बर इकाई से 500 मेगावाट विधुत का उत्पादन होता है। इसमे एक इकाई रविवार को और दूसरी सोमवार को बंद की गई है। गौरतलब है कि एनटीपीसी से करीब 1560 मेगावाट विधुत का उत्पादन होता है जो दोनो इकाइयों के बन्द होने से करीब 839 मेगावाट पहुंच गया है। एनटीपीसी से उत्पादित विधुत का वितरण कई राज्यो में होता है।